×

चोट लगने के बाद भी विकेटकीपिंग करने के लिए बेताब जॉनी बेयरस्टो

तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए फिट हैं लेकिन विकेटकीपिंग करने में सक्षम नहीं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 28, 2018 10:43 PM IST

भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड 30 अगस्त को पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेलेगी। तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए फिट हैं लेकिन विकेटकीपिंग करने में सक्षम नहीं।

बेयरस्टो ने कहा कि वह बाएं हाथ की उंगली चोटिल होने के बावजूद भारत के खिलाफ साउथम्पटन में चौथे टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिये फिट हो गये हैं लेकिन वह विकेटकीपिंग भी करना चाहते हैं।

बेयरस्टो ने कहा, ‘‘मेरी उंगली अब ठीक है। निश्चित तौर पर हमें इसकी असली स्थिति बाद में पता चलेगी लेकिन अब सूजन नहीं है और यह बेहतर स्थिति में है। कुछ दिन पहले मैं अपनी जेब में हाथ नहीं डाल पा रहा था लेकिन अब यह पूरी तरह से ठीक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज शाम को विकेटकीपिंग करने की कोशिश करूंगा। मैं खेलना चाहता हूं और अगर मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाया तो विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं विकेटकीपर के तौर पर भी अपना स्थान बरकरार रखना चाहता हूं।’’

TRENDING NOW

बेयरस्टो ने कहा, ‘‘अगर आप आंकड़ों पर गौर करो तो इससे साफ हो जाएगा कि विकेटकीपिंग करने पर मैं बेहतर प्रदर्शन करता हूं। मैं नहीं जानता क्यों।’’