×

जॉनी बेयरस्टो ने लगाया शतक, मलान के साथ मिलकर तोड़ा 79 सालों पुराना रिकॉर्ड

बेयरस्टो के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - December 15, 2017 9:18 AM IST

© Getty Images
© Getty Images

पर्थ टेस्ट के पहले दिन डेविड मलान के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद। दूसरे दिन पहले सेशन में ही विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भी शतक लगा दिया। बेयरस्टो के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक है। साथ ही एशेज में यह उनका पहला शतक है। इसके अलावा बेयरस्टो इंग्लैंड के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया है।

मलान-बेयरस्टो ने तोड़ डाला 79 साल पुराना रिकॉर्ड: बेयरस्टो अभी तक पांचवें विकेट के लिए डेविड मलान के साथ 225* रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। यह इंग्लैंड की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इसके पहले ये रिकॉर्ड ई पेंटर- डी कॉम्प्टन की जोड़ी के नाम था जिन्होंने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रैंट ब्रिज में 206 रन जोड़े थे। यह अपने आपमें बड़ी उपलब्धि है।

खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 360-4 का स्कोर बना लिया है। डेविड मलान 138 और जॉनी बेयरस्टो 101 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इसके उलावा डेविड मलान ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक लगा दिया। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है। मलान ने पहला टेस्ट शतक अपने आठवें टेस्ट में लगाया है। वह वाका पर्थ पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t10-league-match-2-shahid-afridi-claims-hat-trick-pakhtoon-team-defeat-maratha-arabians-by-25-runs-669724″][/link-to-post]

TRENDING NOW

गौर करने वाली बात है कि साल 2013 में बेन स्टोक्स ने भी अपना पहला टेस्ट शतक इसी मैदान पर बनाया था। इसके अलावा मौजूदा टेस्ट सीरीज में यह किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया पहला शतक रहा। इसके अलावा उनके साथी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपने 3,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। बेयरस्टो ये अपना 48वां टेस्ट खेल रहे हैं।