×

जोंटी रोड्स 'मैच फिक्सिंग के दाग को हटा पाने से पहले ही हैंसी क्रोनिए की मौत हुई'

"भले ही हैंसी क्रोनिए को लोग दागदार समझते हैं, लेकिन वो मेरा बेहद पुराना और करीबी दोस्‍त था।"

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 22, 2018 4:22 PM IST

90 के दशक में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहली बार मैच फिक्सिंग ने जन्‍म लिया तो दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज खिलाड़ी हैंसी कोनिए इसमें फंसे। जिसके बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने उनपर आजीवन क्रिकेट खेलने और क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके कुछ साल बाद एक प्‍लेन क्रैश में हैंसी क्रोनिए की मौत की खबर दुनिया के सामने आए। आज भी हैंसी क्रोनिए का नाम किसी की जुबां पर आता है तो मैच फिक्सिंग की याद ताजा हो जाता है, लेकिन हैंसी क्रोनिए के साथी रहे जोंटी रोड्स उन्‍हें कुछ अलग तरीके से याद करते हैं।

स्‍पोर्ट्स स्‍टार लाइव से बातचीत के दौरान जोंटी रोड्स ने कहा, “मैच फिक्सिंग का दाग लगने के कुछ साल बाद हैंसी क्रोनिए की मौत हो गई, उसे खुद पर लगे मैच फिक्सिंग के दाग को हटाने और खुद को निर्दोष सबित करने का मौका तक नहीं मिला।”

जोंटी रोड्स ने कहा, “भले ही हैंसी क्रोनिए को लोग दागदार समझते हैं, लेकिन वो मेरा बेहद पुराना और करीबी दोस्‍त था। मेरा और मेरी पत्‍नी का कोनिए और उनकी पत्‍नी बर्था से करीबी नाता था। जब हम उसके घर पहुंचे उस वक्‍त हैंसी कोनिए का शव क्रेश प्‍लेन साइट से बरामद हुआ था। वो मंजर हमारे लिए काफी दर्दनाक था।”

TRENDING NOW

बहुत से लोगों हैंसी कोनिए की मौत के बाद जीवन में आगे बढ़ गए होंगे। पर मैं और मेरी पत्‍नी इसके बावजूद भी लगातार कोनिए की पत्‍नी से संपर्क में रहे। यहां तक की जब हम इंग्‍लैंड में खेलने के लिए गए तो साथ में कोनिए की पत्‍नी को लेकर गए। ताकि वो अकेला महसूस न करे। कुछ साल बाद क्रोनिए की पत्‍नी की दूसरी शादी हो गई। अब वो अपने परिवार में सुखी है।