×

VIDEO: जोस बटलर ने वर्नोन फिलेंडर को कहे अपशब्द; डेल स्टेन ने की आलोचना

इंग्लैंड टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स टेस्ट में जीत हासिल कर सी रीज में बराबरी की।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 8, 2020 12:04 PM IST

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने प्रोटियाज ऑलराउंडर वर्नान फिलेंडर को अपशब्द कहे। जिसके बाद बटलर और इंग्लैंड टीम की काफी आलोचना हुई। टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर कर इंग्लैंड क्रिकेट कल्चर को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।

केपटाउन में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मैच का आखिरी दिन बेहद प्रतिद्वंदी रहा। 438 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम को मैच ड्रॉ कराने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी थी। प्रोटियाज बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे थे, वहीं इंग्लिश तेज गेंदबाजों की कोशिश जल्द से जल्द विकेट निकालने की थी। इस बीच अगर कोई साझेदारी बनती थी तो इंग्लिश खिलाड़ी परेशान दिखने लगते थे।

ऐसा ही हुआ जब दिन के मात्र 20 ओवर बाकी थी और फिलेंडर अपनी टीम को हार से बचाने के लिए मैदान पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे परेशान बटलर ने फिलेंडर को काफी अपशब्द कहे, जो कि स्टंप माइक में साफ सुने जा सकते थे। फैंस ने बटलर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया और इस इंग्लिश खिलाड़ी की आलोचना की। फैंस ने इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया कि इस घटना के समय इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स स्लिप में मौजूद थे लेकिन उन्होंने बटलर को रोकने की कोशिश नहीं की।

विराट कोहली ने की हरभजन सिंह की नकल तो भज्जी ने दिए इतने नंबर

TRENDING NOW

बता दें कि ये फिलेंडर के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था। सीरीज शुरू होने से पहले फिलेंडर ने ऐलान कर दिया था कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। मैच खत्म होने के बाद फिलेंडर ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मैदान के चक्कर लगाए और फैंस ने उनका अभिवादन किया। हालांकि बटलर की इस स्लेजिंग ने फिलेंडर के आखिरी मैच की याद में खटास ला दी है।