×

जोस बटलर के नाम बड़ी उपलब्धि, विराट- गेल के खास क्लब में हुए शामिल

जोस बटलर ने कोलकाता में भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 44 गेंद में 68 रन (08 चौके, 02 छक्के) की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 22, 2025 11:37 PM IST

Jos Buttler 12000 Runs in T20: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. जोस बटलर ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और क्रिस गेल के खास क्लब में जगह बनाई है.

जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 33 रन बनाते ही टी-20 में 12 हजार रन पूरा कर लिए. ऐसा करने वाले वह दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने हैं. विराट कोहली, क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज यह कारनामा पहले ही कर चुके हैं. कोहली और गेल के अलावा इस लिस्ट में पोलार्ड और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है.

टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल- 14562 रन (463 मैच)

शोएब मलिक- 13492 रन (551 मैच)

कायरन पोलार्ड- 13434 रन (692 मैच)

एलेक्स हेल्स- 13361 रन (486 मैच)

विराट कोहली- 12886 रन (399 मैच)

डेविड वॉर्नर- 12757 रन (394 मैच)

जोस बटलर- 12035 रन (430 मैच)

जोस बटलर ने खेली अर्धशतकीय पारी

जोस बटलर ने कोलकाता में भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 44 गेंद में 68 रन (08 चौके, 02 छक्के) की पारी खेली. हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई, वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और तीन विकेट लिए. अर्शदीप, हार्दिक और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए.

TRENDING NOW

भारत ने 133 रन के लक्ष्य को 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की जीत में अभिषेक शर्मा का प्रमुख रोल रहा, जिन्होंने 34 गेंद में 79 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. मैच में तीन विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा.