×

जो बटलर ने बताया महेंद्र सिं‍ह धोनी को अपना आदर्श

भारत ने लॉर्ड्स वनडे इंग्‍लैंड से 86 रनों से गंवा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 15, 2018 6:11 PM IST

भारत की टीम दूसरा वनडे मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हारी तो उंगलियां महेंद्र सिंह धोनी पर उठने लगी। धोनी ने 59 गेंदों पर 37 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने महज दो चौके लगाए। धोनी 47वें ओवर की पहली गेंद पर शाट लगाने के चक्‍कर में बाउंड्री पर कैच आउट हुए। आउट होने से ठीक पहले शेष बचे रन और गेंद में अंतर काफी बढ़ जाने पर मैदान में मौजूद दर्शकों ने धोनी के खिलाफ हूटिंग की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/eoin-morgan-joe-root-is-the-glue-of-our-batting-726542″][/link-to-post]

मिस्‍टर फिनिशर के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को फैन्‍स से ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्‍गजों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा। जिसके बाद स्‍वयं विराट कोहली धोनी के बचाव में आए। भारतीय टीम ने पूरी तरह से महेंद्र सिंह धोनी की बल्‍लेबाजी का बचाव किया।

इंग्‍लैंड के विस्फोटक बल्‍लेबाज जोस बटलर ने स्‍पोर्ट्स360 डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा, “धोनी हमेशा से ही मेरे आदर्श रहे हैं। मुझे अच्‍छा लगता है ये देखकर कि वो कभी गुस्‍से में और निराश नहीं दिखते। वो उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्‍हें मैं अपना आदर्श मानता हूं। वो अधिकांश मैचों में अक्‍सर नॉट आउट जाते हैं।”

TRENDING NOW

बता दें कि जोस बटलर ने आईपीएल 2018 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से खेलते हुए लगातार पांच मैचों में अर्धशतक मारा था। आईपीएल के अच्‍छे प्रदर्शन के आधार पर ही उन्‍हें इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में जगह दी गई। वो सभी फॉर्मेट में मिलाकर पिछली 20 इनिंग में 13 अर्धशतक बना चुके हैं।