×

जस्टिन लैंगर से साथ हुए व्यवहार से दुखी जस्टिन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया टीम का कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं

जेसन गिलेस्पी को ट्रेवर बेलिस, रिकी पोंटिंग, ग्रेग शिपेर्ड और माइकल डि वेनुटो के साथ पद के दावेदारों में गिना जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 8, 2022 2:48 PM IST

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नए मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी (Justin Gillespie) ने कहा कि उनकी इस पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। साथ ही उन्होंने जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की रवानगी को ‘दिल तोड़ने वाली’ बताया। साउथ ऑस्ट्रेलिया के कोच गिलेस्पी को ट्रेवर बेलिस, रिकी पोंटिंग, ग्रेग शिपेर्ड और माइकल डि वेनुटो के साथ पद के दावेदारों में गिना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज जिताने वाले कोच लैंगर ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। खिलाड़ियों को उनकी कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही थी।

गिलेस्पी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘मैं किसी पद की दौड़ में नहीं हूं। मैने इस बारे में सोचा तक नहीं है। हाल ही में जो कुछ हुआ, उससे सभी दुखी है। ईमानदारी से कहूं तो ये दिल तोड़ने वाला है।’’

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट में 259 और 97 वनडे में 142 विकेट ले चुके गिलेस्पी ने कहा, ‘‘सभी का मानना है कि हालात से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। जस्टिन ने काफी अच्छे से इसका सामना किया। उसे लगा कि वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुछ दे सकता है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ऐसा नहीं लगा। दोनों के रास्ते अलग हो गए और पेशेवर खेल में ये सब चलता है। जस्टिन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। हम सभी उसे भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं।’’