×

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने को उत्साहित हैं कमलेश नागरकोटी

नागरकोटी अंडर-19 विश्व कप 2018 की विजेता टीम का हिस्सा हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 9, 2018 8:32 PM IST

न्यूजीलैंड में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप से विजेता बनकर लौटी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी 7 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के 11वें सीजन का हिस्सा बनेंगे। इन्हीं में से एक हैं युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी के दौरान शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने नागरकोटी को 3.2 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। नागरकोटी के लिए ये किसी भी सपने से कम नहीं है। एक्सट्राटाइम वेबसाइट से बातचीत में नागरकोटी ने इसका बात का खुलासा किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kuldeep-yadav-yuzvendra-chahal-will-be-massive-factor-for-us-in-world-cup-says-virat-kohli-684640″][/link-to-post]

इस अंडर-19 खिलाड़ी ने कहा, “मैने आईपीएल खेलने का सपना देखा था और ये बहुत अच्छा है कि मुझे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने का मौका मिला है। इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैं उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश करूंगा। मैं टीम प्लान के बारे में जानूंगा और अलग-अलग स्थिति में गेंदबाजी करने के बारे में सीखूंगा।” केकेआर टीम में पहले से ही कई दिग्गज तेज गेंदबाज मौजूद हैं। नागरकोटी जैसे युवा खिलाड़ी के लिए ये मददगार साबित होगा। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हां, इससे काफी मदद मिलेगी लेकिन मैं अपने बेसिक पर बना रहूंगा। मैं अपनी टीम को कोचों से बात करूंगा और टीम योजना के हिसाब से गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा। मेरा पहला लक्ष्य प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना है।”

TRENDING NOW

नागरकोटी अपनी साहसी गेंदबाजी का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को देते हैं। उनका कहना है कि द्रविड़ ने उनसे गेंदबाजी करते समय सामने खड़े बल्लेबाज पर ध्यान ना देने के लिए कहा है और इस वजह से वो निडर होकर गेंदबाजी कर पाते हैं। नागरकोटी के साथ साथ भारतीय अंडर-19 टीम के शुबमान गिल को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही खरीदा है। नागरकोटी और गिल दोनों ने अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। मुमकिन है दोनों ही युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में एक खास प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा।