×

केन विलियमसन ने शतकीय पारी से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कीवी बैटर बने

विलियमसन का वनडे इंटरनेशनल में यह 15वां शतक है. केन विलियम्सन ने इसके साथ ही सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में युवराज सिंह, ऑयन मॉर्गन, तमीम इकबाल और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ दिया है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 5, 2025 7:30 PM IST

Kane Williamson Records: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ा. केन विलियमसन के वनडे करियर का यह 15वां शतक है. इस शतक के साथ केन विलियमसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में केन विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली. 94 गेंद की इस पारी में केन विलियमसन ने 10 चौके और दो छक्के लगाए.

केन विलियमसन ने रचा इतिहास

केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन पारियों में शतक जड़े, वह किसी भी टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

युवराज सिंह से आगे निकले विलियमसन

विलियमसन का वनडे इंटरनेशनल में यह 15वां शतक है. केन विलियम्सन ने इसके साथ ही सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में युवराज सिंह, ऑयन मॉर्गन, तमीम इकबाल और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी के नाम वनडे में 14-14 शतक दर्ज हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में किसी टीम के लिए सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत शतक

5 – 2025 में न्यूज़ीलैंड
4 – 2006 में वेस्टइंडीज़
3 – 2009 में ऑस्ट्रेलिया
3 – 2017 में बांग्लादेश
3 – 2002 में भारत

ICC वनडे टूर्नामेंट में NZ के लिए सबसे ज़्यादा शतक

05 – रचिन रवींद्र
04 – केन विलियमसन
03 – नाथन एस्टल

किसी टीम के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने वाले NZ बल्लेबाज़

05 – नाथन एस्टल बनाम भारत
05 – रॉस टेलर बनाम इंग्लैंड
04 – केन विलियमसन बनाम दक्षिण अफ़्रीका

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और डेविड वार्नर के पास दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ ज़्यादा वनडे शतक (5-5) हैं।

TRENDING NOW

केन विलियमसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे

केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे कर लिए. वह सबसे तेज 19 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा के बाद चौथे स्थान पर हैं.