वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़ टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली के बराबर पहुंचे केन विलियमसन
पहले टेस्ट में जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम 115 की रेटिंग के साथ टीमों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंची है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल कर बल्लेबाजों की सूची में नंबर भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ नंबर दो पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 911 की रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।
हैमिल्टन टेस्ट में 251 रन बनाकर विलियमसन ने 74 अंक हासिल किए और 812 से बढ़कर 886 की रेटिंग हासिल की है। सेडन पार्क में खेले गए इस मैच में उनके साथी बल्लेबाज रहे टॉम लेथम ने भी करियर बेस्ट 733 की रेटिंग हासिल की और बल्लेबाजों की सूची में दसवें नंबर पर पहुंचे।
वेस्टइंडीज खेमे से शतकीय पारी खेलने वाले जर्मेन ब्लैकवुड 17 पायदान की बढ़त के साथ 41वें नंबर पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 86 रन बनाने वाले अल्जारी जोसेफ ने 31 पायदान आगे बढ़कर 219 रेटिंग के साथ 123वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची के शीर्ष से गिरकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नए नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजों की सूची में भी होल्डर की रेटिंग को नुकसान हुआ है, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में एक भी विकेट ना ले सके होल्डर वो पांचवें स्थान से गिरकर सातवें नंबर पर आ गए हैं।
पहले टेस्ट में जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम 115 की रेटिंग के साथ टीमों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंची है। वहीं 116 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर कायम है। पिछले साल तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई टीम इंडिया 114 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।
COMMENTS