×

क्या वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे केन विलियमसन? फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट

केन विलियमसन 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटन्स की ओर से फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 26, 2023 3:34 PM IST

केन विलियमसन को इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने की उम्मीद है. केन फिलहाल आईपीएल में लगी एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट से उबर रहे हैं.

न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटन्स की ओर से फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. विलियमसन अभी बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और हफ्ते दर हफ्ते अपनी रिकवरी का आकलन कर रहे हैं. आईसीसी इवेंट अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा जिसमें अभी करीब 4 महीने का समय बाकी है.

विलियमसन ने सोमवार को ईएसपीएनक्रिकइंफो.कॉम से बातचीत में कहा, “फिलहाल मैं इसे सप्ताह-दर-सप्ताह बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे पहले इतनी लंबी चोट नहीं लगी थी, लेकिन जिन अन्य लोगों को चोट लगी है, उनसे बात करने पर पता चलता है कि जर्नी थोड़ा लंबी है, इसलिए यदि आप देखें तो यह शायद थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.”

कीवी कप्तान ने कहा, “एक समय में एक सप्ताह के बारें में सोच रहा हूं. छोटे-छोटे कदम बढ़ाते हुए चलना अच्छा है. लेकिन यह भी जानता हूं कि जर्नी पूरी तरह से आसान नहीं होगी और आपको रास्ते में कुछ असफलताएं भी मिलेंगी, जिससे आपको निपटना होगा.”

 

केन ने आगे कहा, “जिम वर्कआउट, फिजियो वर्क और रिहैब का मिक्स अच्छा है. इससे प्रशिक्षण ले रहे कुछ अन्य लोगों के साथ थोड़ा समय बिताने का भी मौका मिल रहा है. निश्चित रूप से नेट्स पर वापस आने के लिए बहुत उत्सुक हूं.”

TRENDING NOW

विलियमसन ने 2015 और 2019 संस्करणों में न्यूजीलैंड के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और टीम को लगातार 2 फाइनल में पहुंचाया था. 32 वर्षीय खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 17142 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. उन्होंने 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 T20I मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है.