×

भारत के खिलाफ WTC Final में खेलेंगे केन विलियमसन: कोच गैरी स्टीड

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच पहला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 18 जून से साउथम्पटन में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 15, 2021 1:00 PM IST

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भारत के खिलाफ 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और चोट से उबरे केन विलियमसन टीम की कप्तानी करेंगे।

विलियमसन कोहनी की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे। टॉम लेथम ने उनकी जगह कप्तानी की थी और न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम की। कमर की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे बी जे वाटलिंग भी टीम में हैं ।

स्टीड ने 18 जून से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम के पहुंचने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘केन और बीजे को एक सप्ताह के आराम से फायदा मिला है और हमें उम्मीद है कि फाइनल के लिये वे फिट और उपलब्ध होंगे। विश्व चैम्पियनशिप फाइनल खेलना खास मौका है और मुझे पता है कि ये खेलने को बेताब होंगे।’’

ज्यादा प्रभावशाली खिलाड़ियों की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final जीतेगी टीम इंडिया: सुनील गावस्कर

स्टीड ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बावजूद भारत का सामना करना कठिन चुनौती होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और उसके पास कई मैच विनर है। हम किसी मुगालते में नहीं है क्योंकि उनके हराना काफी कठिन होगा।’’

न्यूजीलैंड ने 32 साल के एजाज पटेल के रूप में एक स्पिनर को टीम में जगह दी है जिनके साथ ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम होंगे।न्यूजीलैंड ने 20 सदस्यीय टीम में से पांच सदस्यों डग ब्रेसवेल, जैकब डफी, डेरिल मिशेल, रचिन रविंद्र और मिशेल सेंटनेर को बाहर रखा है।

कोच ने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला आसान नहीं था लेकिन इनका रवैया निस्वार्थ था और टीम की मदद के लिए वे तत्पर है। हेनरिच और दूसरे फिजियो विजय वल्लभ 16 जून को जैकब, रचिन और मिशेल के साथ स्वदेश लौट जाएंगे।’’

TRENDING NOW

टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, कोलिन डि ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजात पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग।