×

सचिन के साथ विराट की तुलना गलत: कपिल देव

कपिल ने भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी ने देश को गर्वित किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - April 9, 2016 9:50 PM IST

कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली की तुलना को गलत बताया है © CricketCountry कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली की तुलना को गलत बताया है © CricketCountry
कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली की तुलना को गलत बताया है © CricketCountry

भारत को पहले विश्व कप का तोहफा देने वाले लेजेंडरी ऑलराउंडर कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली की तुलना को गलत बताया है। एक समारोह के दौरान कपिल देव ने कहा कि इस तरह की तुलना की कोई जरूरत नहीं है। सचिन अपने आप में एक लेजेंड हैं। जबकि विराट अपने करियर के शुरूआती दौर में है। इसलिये मेरा मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना नहीं होनी चाहिए। हाल ही में विनोद कांबली ने सचिन को भारतीय टीम का कोच बनाने की बात कही थी। टी20 विश्व कप 2016 के समाप्त होने के बाद ही टीम के निदेशक की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो चुका है। जिसके बाद से भारतीय टीम के कोच का पद खाली है। ALSO READ: मुंबई इंडियंस बनाम राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स मैच का फुल स्कोरकार्ड

इस समारोह के दौरान ने भारतीय टीम के नए कप्तान और धोनी की कप्तानी से संबंधित मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया। विश्व कप में फाइनल तक नहीं पहुंचाने के बाद धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए इस सवाल के जवाब में कपिल ने कहा कि धोनी ने कई बार देश को गर्वित किया है। जब चयनकर्ताओं को लगेगा कि बदलाव की जरूरत है तो वो बदलाव करेंगे। अच्छा ये होगा कि इस बात को उन्ही के लिए छोड़ दिया जाए। ALSO READ: IPL 2016: मैदान में दर्शकों को सुनने को नहीं मिलेगा बॉलीवुड संगीत

TRENDING NOW

टी20 विश्व कप 2016 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कपिल ने कहा कि भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन एक विशेष दिन विरोधी टीम ने हमसे अच्छी क्रिकेट खेली। अगर दूसरी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए। हर बार जब भी भारतीय टीम हारती है बूरा महसूस होता है लेकिन अंत में ये क्रिकेट ही है।