×

टीम इंडिया का अगला कोच कपिल देव की अगुवाई वाली समिति चुनेगी

भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 26, 2019 5:53 PM IST

विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए इंटरव्यू अगस्त के मध्य में होने की संभावना है।

पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट: यादगार जीत के लिए आयरलैंड को 182 रन की जरूरत

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शुक्रवार को बैठक के दौरान यह फैसला लिया।

कपिल के अलावा समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरूष टीम के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ शामिल हैं।

सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा, ‘ ये तीनों पुरूष टीम के कोच का चयन करेंगे। यह तदर्थ समिति नहीं है लेकिन यह सब हितों के टकराव का मसला है। उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त के मध्य में लिए जाएंगे।’

पढ़ें: डुसेन की जगह ऑलराउंडर हफीज को मिला मौका

भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है।

सीओए क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्यों सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहा है।

दोनों को कमेंट्री समेत क्रिकेट में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने को कहा गया है।

सीएसी को ही मुख्य कोच चुनने का अधिकार है लेकिन गांगुली, लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। कपिल देव की अगुवाई वाली समिति कोच का चयन करेगी।

TRENDING NOW

राय ने कहा, ‘यह समिति कोच की चयन प्रक्रिया के लिए ही बनाई गई है।’