×

CPL 2019: डुसेन की जगह ऑलराउंडर हफीज को मिला मौका

अक्‍टूबर में 39 वर्ष के होने जा रहे हफीज के पास 258 टी-20 मैचों में खेलने का अनुभव है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 26, 2019 5:27 PM IST

पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आगामी सीजन में सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हफीज दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज रासी वान डेर डुसेन की जगह लेंगे।

पढ़ें: युवराज को टी-20 कनाडा लीग में सस्‍ते में आउट होने पर मिली ऐसी प्रतिक्रिया

इंटरनेशनल प्रतिबद्धताओं के कारण डुसेन इस लीग में नहीं खेल पाएंगे। सीपीएल का अगला सीजन 4 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्‍टूबर तक चलेगा। पैट्रियट्स फ्रेंचाइजी ने हफीज को उनकी जगह जोड़ा है। इससे पहले हफीज 2017 में इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं। तब उन्‍होंने 120 रन बनाने के अलावा कुल 7 विकेट भी झटके थे।

हफीज ने कहा, ‘ मैंने वास्‍तव में 2017 में इस टीम के साथ जमकर लुत्‍फ उठाया। मैं 2019 सीजन में भी इससे जुड़कर बहुत खुश हूं। पैट्रियट्स टीम इस सीजन काफी मजबूत है। मैं टीम के साथ जुड़ने को बेताब हूं।’

पढ़ें:  पेसर मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

अक्‍टूबर में 39 वर्ष के होने जा रहे हफीज के पास 258 टी-20 मैचों में खेलने का अनुभव है। उन्‍होंने इस दौरान कुल 5,413 रन बनाए हैं और 162 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

TRENDING NOW

टीम के कोच रॉबिन सिंह ने कहा, ‘ हम टी-20 क्रिकेट में इतने अनुभवी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं। हफीज शानदार खिलाड़ी हैा और उनके पास दुनिया में हर जगह खेलने का अनुभव है।’