×

युवराज को टी-20 कनाडा लीग में सस्‍ते में आउट होने पर मिली ऐसी प्रतिक्रिया

इस टी-20 लीग में युवराज सिंह पहली बार खेल रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 26, 2019 4:22 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद युवराज सिंह ने ग्‍लोबल टी-20 कनाडा लीग में गुरुवार को डेब्‍यू किया। हालांकि पहले मैच में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

पढ़ें: Global T20 Canada 2019: इन 3 स्‍टार खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

युवी इस लीग में टोरंटो नेशनल्‍स टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। पहले मैच में युवी के सामने क्रिस गेल की अगुवाई वाली वैंकूवर नाइटस टीम थी जिसके खिलाफ उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

युवराज इस मुकाबले में 27 गेंदों पर 14 रन बनाकर स्‍टंप आउट हुो गए। टीम इंडिया के इस पूर्व ऑलराउंडर के सस्‍ते में आउट होने पर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

पढ़ें: GT20: पहले मैच में फेल हुए युवराज सिंह, वैंकूवर नाइट्स ने टोरंटो नेशनल्स को हराया

TRENDING NOW

नेशनल्‍स टोरंटो ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में वैंकूवर ने 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।