×

युवराज मेरी सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में रहेंगे: कपिल

कपिल ने कहा, वह जब भी सर्वकालिक महान भारतीय वनडे क्रिकेटर्स की टीम बनाएंगे तो उस में ऑलराउंडर युवराज सिंह को जरूर जगह मिलेगी।

Kapil Dev

Kapil Dev

भारतीय क्रिकेट के टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने युवराज सिंह को एक बेहतरीन ऑलराउंडर बताया। उन्होंने कहा, वह जब भी सर्वकालिक महान भारतीय वनडे क्रिकेटर्स की टीम बनाएंगे तो उस में ऑलराउंडर युवराज सिंह को जरूर जगह मिलेगी।

भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2017 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले युवराज ने सोमवार को मुंबई में संन्यास की घोषणा की। अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप और और 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में अहम योगदान दिया था।

पढ़ें:- योगराज सिंह ने माना वो बेटे युवराज के प्रति थे कठोर, क्‍योंकि..

युवराज ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1900 और वनडे में 8701 रन बनाये। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर 1177 रन दर्ज हैं।

कपिल ने कहा, ‘‘ युवराज कमाल के क्रिकेटर थे (हैं) और मैं जब भी भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की वनडे टीम बनाऊंगा तो वह उस में जरूर होंगे।’’

भारत को 1983 में पहली बार विश्व चैम्पियन बनवाने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा कि युवराज को क्रिकेट के मैदान से विदाई मिलनी चाहिए थी। कपिल ने कहा, ‘‘ युवराज जैसे खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान से विदाई मिलनी चाहिए थी। कम से कम मैं ऐसा देखना चाहता था। उन्होंने अपने खेल से युवाओं को दीवाना बनाया। हमारे देश को ऐसे नायकों की जरूरत है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर सके। उन्हें पता चल सके कि युवराज ने अपनी जिंदगी में क्या झेला है।’’

भारत के महान कप्तानों में शुमार कपिल ने कहा, ‘‘ मैं युवराज को आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हूं और उम्मीद करूंगा कि उन्होंने क्रिकेट में जो किया अपनी आने वाली जिंदगी में इससे बेहतर करें।’’

trending this week