×

इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में मिला बड़ा पद

करसन घावरी ने 39 टेस्‍ट और 19 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 21, 2018 12:09 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) से जुड़ेंगे। देश के लिए 39 टेस्ट और 19 एकदिवसीय खेलने वाले घावरी ने खुद ही इस बात की पुष्टि की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dale-steyn-wishes-to-complete-his-100-test-for-south-africa-721405″][/link-to-post]

घावरी से जब पूछा गया कि वह एमसीए से कब जुड़ेंगे तो उन्होंने कहा , ‘‘जैसे ही मुझे एमसीए से पत्र मिलेगा। इस बारे में एमसीए को फैसला करना है। ’’ एमसीए सीआईसी में छह सदस्य हो सकते है। मौजूदा समय में पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर और मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार इसके सदस्य हैं।

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा प्रशासकों की समिति ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को सीआईसी का अध्यक्ष या सीनियर टीम के चयन समिति का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव दिया है।

TRENDING NOW

अधिकारी ने कहा , ‘‘उन्होंने (अगरकर) चयन समिति में रहना चुना है , लेकिन उन्होंने अभी लिखित में नहीं दिया है। ’’ पूर्व भारतीय गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू और मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज साहिल कुकरेजा के सीआईसी में शामिल होने पर पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि सीआईसी को अगले सप्ताह तक अंतिम रूप दिया जाएगा।