×

टीम इंडिया में कमबैक के लिए 'सेंचुरी मशीन' बना यह बल्लेबाज, खिताबी मुकाबले में जड़ा शतक

भारतीय टीम में कमबैक के लिए करुण नायर शतक की बारिश करते जा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी फाइनल में भी करुण ने शतक जड़ दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 1, 2025 4:32 PM IST

Karun Nair Century in Ranji Final: चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांच के बीच भारत में विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विदर्भ के कप्तान और कमाल की फॉर्म में चल रहे करुण नायर ने बल्ले से एक बार फिर आग उगलते हुए खिताबी मैच में शतक ठोक दिया है.

करुण नायर ने विदर्भ की ओर से दूसरी पारी में रनों का अंबार लगाते हुए शानदार सैकड़ा जड़ा. नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार शतक पर शतक ठोकते जा रहे हैं. टीम इंडिया में कमबैक के लिए नायर सेंचुरी मशीन बन गए हैं.

दूसरी पारी में नायर ने बल्ले से मचाया धमाल

करुण नायर ने केरल के खिलाफ दूसरी पारी में 184 गेंद पर सैकड़ा लगाया. रणजी के इस सीजन में करुण बल्ले से लगातार धमाल कर रहे हैं. इस सीजन वो 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं. 33 वर्षीय करुण ने पहली बार अपने करियर में रणजी ट्रॉफी में 800 से ज्यादा रन बनाए हैं.

रणजी ट्रॉफी से पहले भी नायर ने कमाल का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में किया था. इस टूर्नामेंट में नायर ने एक के बाद एक 5 दमदार शतक ठोकते हुए 752 रन जड़े थे. नायर के धमाल को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में कमबैक की डिमांड फिर से बढ़ गई है.

विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी के बाद से नायर की कमबैक की मांग उठने लगी थी. अब रणजी में भी धमाल मचाकर करुण नायर ने चयनकर्ताओं का दरवाजा मजबूती से खटखटाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय चयनकर्ता इस कमाल के फॉर्म के बाद नायर की वापसी भारतीय टीम में करवाते हैं या नहीं.

TRENDING NOW

कब हो सकती है नायर की वापसी

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में नायर की वापसी इस दौरे से हो सकती है. बता दें कि करुण नायर भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं. उनका यह शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था. ऐसे में नायर को अगर इंग्लैंड के दौरे पर मौका मिलता है तो वह फिर से इंग्लिश टीम के खिलाफ धमाल मचाना चाहेंगे.