×

इंग्लैंड में टीम मैनेजमेंट ने मुझसे संपर्क नहीं किया: करुण नायर

भारत के इंग्लैंड दौरे पर नायर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 1, 2018 1:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर का कहना है कि इंग्लैंड में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनकी टीम मैनेजमेंट से कोई बातचीत नहीं हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच खिलाए बगैर रही नायर को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

‘क्रिकबज’ को दिए एक बयान में नायर ने कहा, “मेरी टीम के चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई। ये मुश्किल है, लेकिन मैंने खुद से आगे बढ़कर कुछ नहीं पूछा। हां, हमारी अभी तक कोई बात नहीं हुई है।”

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान नायर ने अधिकतर समय टीम के फिटनेस ट्रेनर के साथ बिताया और नायर के मुताबिक ट्रेनर ने उनकी फिटनेस की प्रशंसा भी की।

नायर ने कहा, “मैंने ज्यादातर समय ट्रेनर शंकर बसु और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ बिताया। मैंने कई नेट सेशन किए, लेकिन ज्यादा वक्त मैं शंकर के साथ ही रहता था। उनके अनुसार, मैं अभी टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हूं। मुझे इस पर गर्व है और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं।”

TRENDING NOW

इंग्लैंड सीरीज में मौका न मिलने और उनके स्थान पर हनुमा विहारी को डेब्यू का मौका देने के बारे में नायर ने कहा, “ये किसी भी शख्स के लिए सह पाना मुश्किल है। कोई इंसान ऐसी स्थिति को नहीं संभाल सकता। हालांकि, टीम मैनेजमेंट और सभी ने ये फैसला लिया था और इसलिए, मुझे इसे स्वीकार करना था। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता था, लेकिन मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपने बल्ले से जवाब दूंगा। मैं इस बारे में और कुछ भी नहीं कह सकता।”