×

असाधारण, इस तरह के प्रदर्शन... करुण नायर की तारीफ में सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान

करुण नायर ने पांच शतकों और एक अर्धशतक के साथ 752 रन बनाने के बाद सात पारियों में 752 रन का औसत बनाया है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 17, 2025 10:52 PM IST

Sachin Tendulkar on Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने धमाकेदार पारी से सभी का ध्यान खींचा है. करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में लगातार चार शतक जड़े हैं. करुण नायर के इस प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी करुण नायर की तारीफ में बड़ी बात कही है. सचिन तेंदुलकर ने इसे असाधारण” करार देते हुए उनसे आगे बढ़ते रहने का आग्रह किया है.

करुण नायर घरेलू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने पांच शतकों और एक अर्धशतक के साथ 752 रन बनाने के बाद सात पारियों में 752 रन का औसत बनाया है. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, 5 शतकों के साथ 7 पारियों में 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है, उन्होंने कहा, इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते, वे अत्यधिक ध्यान और कड़ी मेहनत से आते हैं. मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं.

तेंदुलकर ने नायर के प्रदर्शन की सराहना ऐसे समय में की है, जब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए मुंबई में अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक होने वाली है. शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान होना है. करुण नायर ने भी सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर रिएक्ट भी किया है.

करुण नायर के प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है, जहां शनिवार को उसका मुकाबला कर्नाटक से होगा. विदर्भ ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है.