This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
असाधारण, इस तरह के प्रदर्शन... करुण नायर की तारीफ में सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान
करुण नायर ने पांच शतकों और एक अर्धशतक के साथ 752 रन बनाने के बाद सात पारियों में 752 रन का औसत बनाया है
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 17, 2025 10:52 PM IST

Sachin Tendulkar on Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने धमाकेदार पारी से सभी का ध्यान खींचा है. करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में लगातार चार शतक जड़े हैं. करुण नायर के इस प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी करुण नायर की तारीफ में बड़ी बात कही है. सचिन तेंदुलकर ने इसे असाधारण” करार देते हुए उनसे आगे बढ़ते रहने का आग्रह किया है.
करुण नायर घरेलू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने पांच शतकों और एक अर्धशतक के साथ 752 रन बनाने के बाद सात पारियों में 752 रन का औसत बनाया है. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, 5 शतकों के साथ 7 पारियों में 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है, उन्होंने कहा, इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते, वे अत्यधिक ध्यान और कड़ी मेहनत से आते हैं. मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं.
Scoring 752 runs in 7 innings with 5 centuries is nothing short of extraordinary, @karun126. Performances like these don’t just happen, they come from immense focus and hard work. Keep going strong and make every opportunity count!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 17, 2025
तेंदुलकर ने नायर के प्रदर्शन की सराहना ऐसे समय में की है, जब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए मुंबई में अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक होने वाली है. शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान होना है. करुण नायर ने भी सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर रिएक्ट भी किया है.
Thank you so much sir❤️ means a lot🙏🏼 https://t.co/CcQrcIOZOC
— Karun Nair (@karun126) January 17, 2025TRENDING NOW
करुण नायर के प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है, जहां शनिवार को उसका मुकाबला कर्नाटक से होगा. विदर्भ ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है.