Advertisement

कोराना केस सामने आने पर केंट काउंटी टीम हुई क्‍वारंटीन Ravichandran Ashwin भी खेल रहे हैं काउटी क्रिकेट

Ravichandra Ashwin सर्रे की तरफ से इन दिनों इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

कोराना केस सामने आने पर केंट काउंटी टीम हुई क्‍वारंटीन Ravichandran Ashwin भी खेल रहे हैं काउटी क्रिकेट
Updated: July 11, 2021 6:42 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

इंग्लिश काउंटी क्लब केंट रविवार को कोविड -19 की चपेट में आ गया। उसका एक खिलाड़ी पॉजिटिव था। क्लब के सभी खिलाड़ियों को आइसोलेट होना पड़ा। बता दें कि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी इन दिनों इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वो ससेक्‍स के खिलाफ जारी मैच में सर्रे टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

केंट काउंटी क्लब ने पुष्टि की कि ससेक्स के खिलाफ रविवार के एलवीइंश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप मैच और मिडलसेक्स और ससेक्स शार्क के खिलाफ आगामी दो वाइटेलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए नई टीम का नाम दिया जाएगा।

Brad Hogg की इंडिया T20 वर्ल्‍ड कप-XI में विराट-रोहित करेंगे ओपनिंग, इन युवाओं को दी तरजीह

क्लब ने अपने बयान में कहा, क्लब इस बात की पुष्टि कर सकता है कि ससेक्स के खिलाफ आज के एलवीइंश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप मैच और मिडलसेक्स और ससेक्स शार्क के खिलाफ आगामी दो विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए एक नई टीम घोषित की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि हीनो कुन्ह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे और रविवार के मैच के लिए पूरी टीम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

ICC T20I Rankings: KL Rahul को फायदा, जानिए किस पायदान पर Virat Kohli?

केंट के सीईओ, साइमन स्टोरी ने कहा,डेल्टा वेरिएंट के आने और लॉक डाउन प्रतिबंधों में हालिया कमी के साथ, क्लब प्रकोप की बढ़ती संभावना के प्रति सचेत हो गया है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement