×

VIDEO: साउथ अफ्रीका की जीत के बाद केशव महाराज हुए इमोशनल, नहीं रोक पाए आंसू

केशव महाराज ने कहा, आंसू भी यह वर्णन नहीं कर सकते कि हम अभी क्या महसूस कर रहे हैं. यह देश के बारे में है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 15, 2025 9:59 AM IST

Keshav Maharaj Emotional: साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था, टीम ने जब चौथे दिन का खेल शुरू किया तब उसका स्कोर दो विकेट पर 213 रन था और उसे जीत के लिए 69 रन की और जरूरत थी. टीम ने 83.4 ओवर में पांच विकेट गंवा कर खिताब अपने नाम किया.

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने 136 जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 66 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने इस तरह तक ‘चोकर्स’ के तमगे को पीछे छोड़ते हुए 27 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता. इस टीम ने अपना पिछला आईसीसी खिताब 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. साउथ अफ्रीका की इस जीत के बाद केशव महाराज इमोशनल हो गए. टीम की जीत के बाद वह आंसू नहीं रोक पाए.

केशव महाराज इंटरव्यू के दौरान हुए इमोशनल

टीम की जीत के बाद केशव महाराज इंटरव्यू के दौरान इमोशनल हो गए. उन्होंने रोते हुए ग्रीम स्मिथ को इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा, यह विशेष है, यहां और घर पर सभी के लिए कप उठाना सम्मान की बात है. आंसू भी यह वर्णन नहीं कर सकते कि हम अभी क्या महसूस कर रहे हैं. यह देश के बारे में है, पिछले पांच दिनों में सभी के बीच एकजुटता रही है, हम यहां सभी के लिए बहुत आभारी हैं. उन्होंने कहा, यहां और घर पर सभी के लिए यह हमारे लिए बहुत खास है. हम एक टीम के रूप में एक राष्ट्र के रूप में बहुत आभारी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by SuperSport (@supersporttv)

TRENDING NOW

इंटरव्यू के दौरान ग्रीम स्मिथ भी काफी भावुक नजर आए. ग्रीम स्मिथ भी इंटरव्यू के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. सवाल पूछते वक्त यह साफ नजर आए.