आईपीएल 2017 में राइंजिंग पुणे सुपरजाइंट टीम से बाहर होंगे केविन पीटरसन और ईशांत शर्मा
पिछले साल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट करेगी कई बड़े बदलाव, बाहर हो सकते हैं दस से ज्यादा खिलाड़ी।

नए साल के पास आते-आते आईपीएल 2017 की तैयारियां भी शुरू होने लगी हैं। पिछले दिनों यह खबर आई थी कि दो बार आईपीएल की चैम्पियन रही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम अगले सत्र से बाहर रहेंगे। इसके बाद अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली राइसिंग पुणे सुपरजाइंट टीम से भी कई बड़े नाम बाहर होने की खबर आई है। संजीव गोएनका की इस टीम से ईशांत शर्मा और केविन पीटरसन के साथ कुल दस खिलाड़ियों को रिलीज किया जा रहा है। पिछला सत्र पुणे टीम के लिए काफी खराब रहा था इस वजह से टीम मैनेजमेंट कठिन फैसले लेना चाहता है। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड यहां देखें
इंग्लैंड के केविन पीटरसन का आईपीएल के पिछले सत्रों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन 2016 में हुई इंजरी के बाद अगले सत्र में उनका बाहर होना तय है। हालांकि इस फैसले की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सुनने में आया है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, सौरभ तिवारी, आर पी सिंह, एल्बी मोर्केल को भी टीम से रिलीज किया जा सकता है। वहीं युवा गेंदबाज मुरुगन अश्विन की टीम में वापसी की तैयारी की जा रही है। पुणे टीम एम अश्विन को इस बार फिर से खरीदना चाहती है हालांकि अभी तक खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। इस बारें में गोएनका और टीम मैनेजमेंट ने धोनी के कोई बात नहीं की है लेकिन कोच स्टीफेन फ्लेमिंग से इस विषय पर चर्चा की जा रही है। पुणे टीम के मालिक गोएनका का मानना है कि टीम में केवल चार विदेशी खिलाड़ी रखने की इजाजत है इसलिए घरेलू खिलाड़ियों का चुनाव ध्यान से करना होगा ताकि टीम को मजबूती मिल सके। पिछले सत्रों में भी यह बात देखी गई है कि विदेशी खिलाड़ी भारतीय पिचों पर इतने कारगर साबित नहीं होते हैं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवा टेस्ट, पहला दिन(लाइव ब्लॉग): लंच तक इंग्लैंड ने 68 रनों पर गंवाए दो विकेट
आईपीएल के अगले सत्र में अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ, फॉफ ड्यूप्लेसिस, उसमान ख्वाजा और मिश मार्श दोबारा खेलते दिखेंगे। टीम मैनेजमेंट की पूरी कोशिश रहेगी कि इस सत्र में राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस अच्छा प्रदर्शन करे। वहीं लोढ़ा पैनल और बीसीसीआई के विवाद के बीच इस बार आईपीएल की तैयारियां कुछ फीकी लग रही हैं।