This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS ENG: शुभमन गिल के समर्थन में उतरे केविन पीटरसन, जैक कैलिस से तुलना की
Kevin Pietersen back Shubman Gill: पीटरसन ने जैक कैलिस से शुभमन गिल की तुलना करते हुए कहा कि जैक कैलिस के पहले 10 टेस्ट में 22 का औसत था, मगर आज उन्हें महान खिलाड़ी कहा जाता है.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 3, 2024 12:54 PM IST

नई दिल्ली. भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप शो जारी है. पिछली 12 पारियों से गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. गिल के इस फॉर्म के बाद उनकी लगातार आलोचना हो रही है. विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल सिर्फ 34 रन बना सके, गिल के प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी की जा रही है. मगर लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन उनके समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने गिल की तुलना जैक कैलिस से की है.
केविन पीटरसन ने कहा, शुभमन गिल को अपनी फॉर्म तलाशने के लिए समय देना होगा. पीटरसन ने जैक कैलिस से शुभमन गिल की तुलना करते हुए कहा कि जैक कैलिस के पहले 10 टेस्ट में 22 का औसत था, मगर आज उन्हें महान खिलाड़ी कहा जाता है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, कैलिस ने अपने 10 मैचों में 22 की औसत से रन बनाए थे और बाद में वह इस खेल को खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी साबित हुए. शुभमन गिल को समय देना चाहिए, वह एक सीरियस खिलाड़ी है.
Kallis averaged 22 in his first 10 Tests and turned out to be arguably the greatest player to play the game.
Give @ShubmanGill time to find it please.
He’s a serious player! #INDvENG— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 2, 2024TRENDING NOW
पिछले 12 पारियों से गिल ने नहीं जड़ा है अर्धशतक
शुभमन गिल ने पिछली 12 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में वह सिर्फ 34 रन बना सके थे, वहीं हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 23 रन और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे.