×

IND VS ENG: शुभमन गिल के समर्थन में उतरे केविन पीटरसन, जैक कैलिस से तुलना की

Kevin Pietersen back Shubman Gill: पीटरसन ने जैक कैलिस से शुभमन गिल की तुलना करते हुए कहा कि जैक कैलिस के पहले 10 टेस्ट में 22 का औसत था, मगर आज उन्हें महान खिलाड़ी कहा जाता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 3, 2024 12:54 PM IST

नई दिल्ली. भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप शो जारी है. पिछली 12 पारियों से गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. गिल के इस फॉर्म के बाद उनकी लगातार आलोचना हो रही है. विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल सिर्फ 34 रन बना सके, गिल के प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी की जा रही है. मगर लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन उनके समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने गिल की तुलना जैक कैलिस से की है.

केविन पीटरसन ने कहा, शुभमन गिल को अपनी फॉर्म तलाशने के लिए समय देना होगा. पीटरसन ने जैक कैलिस से शुभमन गिल की तुलना करते हुए कहा कि जैक कैलिस के पहले 10 टेस्ट में 22 का औसत था, मगर आज उन्हें महान खिलाड़ी कहा जाता है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, कैलिस ने अपने 10 मैचों में 22 की औसत से रन बनाए थे और बाद में वह इस खेल को खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी साबित हुए. शुभमन गिल को समय देना चाहिए, वह एक सीरियस खिलाड़ी है.

पिछले 12 पारियों से गिल ने नहीं जड़ा है अर्धशतक

शुभमन गिल ने पिछली 12 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में वह सिर्फ 34 रन बना सके थे, वहीं हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 23 रन और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे.