×

पूर्व इंग्लिश कप्‍तान केविन पीटरसन का रिषभ पंत को लेकर बड़ा बयान, कहा- वो बार-बार...

रिषभ पंत इस दिनों अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 9, 2019 4:00 PM IST

पूर्व इंग्लिश कप्‍तान केविन पीटरसन का मानना है कि विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत बार-बार एक ही प्रकार की गलतियां कर रहा है। वो अभी महज 22 साल का है। उसे परिपक्‍व होने में समय लगेगा और 28 से 30 साल उम्र में जाकर वो सुपरस्‍टार बन सकता है।

पढ़ें:- श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल हुए डेंगू के शिकार, पाक दौरे से नाम लिया वापस

स्टार स्पोटर्स से बातचीत करते हुए केविन पीटरसन ने कहा, “रिषभ पंत में काफी ऊर्जा है। वो महज 22 साल की उम्र में आईपीएल के साथ-साथ भारत के लिये भी खेल रहा है। मैंने आईपीएल में उसे काफी करीब से देखा है और वह बार-बार एक सी गलतियां करता है। बार-बार अगर आप एक जैसी गलती करोगे तो क्रिकेट पंडित आलोचना करेंगे। उसे अपनी गलतियों से सीखना होगा।’’

केविन पीटरसन ने आगे कहा, “मुझे लगा था कि रिषभ 24 या 25 साल का है लेकिन वो तो 22 साल का ही है। आम तौर पर एक खिलाड़ी 24-25 साल में परिपक्व हो जाता है और 27-30 के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं।’’

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने बताया,”कप्‍तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट उसके साथ है। एमएस धोनी भी इस वक्‍त नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उसका टीम इंडिया में सफर लंबा हो सकता है। आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार बनेगा।”

पढ़ें:- कंगारू दिग्‍गज बोले- भारत के साथ एक से ज्‍यादा Day-Night Test इस वजह से पड़ सकते हैं भारी

TRENDING NOW

बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने भी बयान दिया था कि अगर हम रिषभ पंत को बार-बार इसी तरह कोसते रहेंगे तो वो नर्वस हो जाएगा। हमे उसे थोड़ा समय देना होगा।