×

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना मेरी खुशकिस्मती: खलील अहमद

एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी ने कप्तानी की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 16, 2018 5:18 PM IST

हाल ही में भारतीय टीम में शामिल होने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को दुख था कि वो दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप 2018 के दौरान खलील जब भारतीय स्क्वाड में शामिल हुए तब तक धोनी को कप्तानी छोड़े एक साल हो चुका था। लेकिन खलील की किस्मत ऐसी रही कि हांगकांग के खिलाफ मैच में शानदार डेब्यू करने के बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला।

दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी थी, इस वजह से कप्तान रोहित शर्मा समेत कुल पांच खिलाड़ियों को आराम देकर एक युवा खिलाड़ियों से सजी टीम की कमान धोनी को सौंपी गई। गौरतलब है कि बतौर कप्तान धोनी का ये 200वां वनडे मैच था।

खलील ने आईएएनएस से फोन पर दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरी बहुत ख्वाहिश थी कि मैं धोनी की कप्तानी में खेलूं। लेकिन वो कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे। शायद ये मेरी किस्मत ही थी कि वो एक मैच के लिए कप्तान बने और मैं उनकी कप्तानी में खेला। इसमें खुशी बात और ये थी कि इस मैच में हम तीन तेज गेंदबाज खेले थे और धोनी में मुझे पहला ओवर करने के लिए चुना था।”

मैच के दौरान एक समय भारत ने नौ विकेट खो दिए थे, तब खलील ने बल्लेबाजी के लिए  उतरे। उन्होंने कहा कि उस समय वो सिर्फ दूसरे छोर पर खड़े रवींद्र जड़ेजा को स्ट्राइक देने के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने कहा, “मुझ पर दबाव था क्योंकि नौ विकेट गिर गए थे और अगर मैं आउट हो जाता तो हम मैच हार जाते। इसलिए मेरी कोशिश सामने खड़े जड़ेजा को स्ट्राइक देने की थी।”

कप्तान का गेंदबाज बनना चाहते हैं खलील

राजस्थान के टोंक से आने वाले इस युवा गेंदबाज का सपना भारतीय टीम का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बनना है। अपने लक्ष्य के बारे में बताते हुए खलील ने कहा, “मैं टीम का अहम गेंदबाज बनना चाहता हूं। मैं ऐसा गेंदबाज बनना चाहता हूं कि कप्तान टीम को किसी भी स्थिति में बाहर निकालने के लिए अगर किसी गेंदबाज को देख रहा है तो उसके दिमाग में सबसे पहला नाम मेरा आना चाहिए। न उसे सोचना पड़े ने देखना पड़े। वो आए और मुझे गेंद दे। मैं ऐसा गेंदबाज बनना चाहता हूं।”

खलील को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम में चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में उनकी कोशिश वही करने की होगी जो वह करते आ रहे हैं। वनडे सीरीज 21 अक्टूबर से शुरू होगी।

TRENDING NOW

(आईएएनएस न्यूज)