Bharat Malhotra
Bharat Malhotra अभी cricketcountry.com/hi की टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारत के पास डिजिटल मीडिया का 16 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत श ...Read More
Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 26, 2024 3:41 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय फैंस और खालिस्तानी समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर दोनों आमने-सामने आ गए. इसके बाद विक्टोरिया पुलिस ने मामले को संभाला. गुरुवार, 26 दिसंबर को मैच के पहले दिन खालिस्तानी समर्थक हाथों में झण्डा लेकर मैदान के बाहर आ गए. उनके पास मैच के टिकट नहीं थे. लेकिन वे भारत विरोधी नारे लगा रहे थे.
भारतीय प्रशंसकों ने जब इनका विरोध किया तब पुलिस ने आकर इन खालिस्तानी समर्थकों को वहां से हटा दिया. भारतीय फैंस ने खालिस्तानी समर्थकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर भारत समर्थक नारे लगाए.
Can't get worst what they are doing with our national flag –
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) December 25, 2024
Good reply by Indian boys
In particular Haryana rockzz pic.twitter.com/LJGJoeRyDw
🚨 At Aus-Ind Match in Melbourne,
— Political Buzz (@Politicalbuzz77) December 26, 2024
Pro Khalistan Sikhs Targeting AAP Supremo Kejriwal’s Puppet Bhagwant Mann to Internationalize Sikh Farm Leader Jagjit Dallewal’s Fast-unto-death , Fake Encounter of 3 Sikhs & Punjab CM Facilitating Firing of Russian Chemical Grenades on Farmers pic.twitter.com/BJ3DaGHJgu
समाचार एजेंसी एएनआई पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक युवा फैन कह रहा है, ‘मुझे नहीं लगता कि इन लोगों को किसी तरह की कोई तवज्जो दी जानी चाहिए. वे 5-10 लोग हैं जो यहीं पैदा हुए और बड़े हुए हैं. वे कभी पंजाब नहीं गए और इस तरह का बेतुका एजेंडा अपने लिए कर रहे हैं. उन्हें किसी तरह की तवज्जो मत दो.’
#WATCH | Melbourne, Australia | On verbal spat between the Pro Khalistan mob and Indian fans at the Melbourne Cricket Ground, a fan says, "We do not support it. We have a friend who is from Punjab, he doesn't support it either…If you want to do any such thing, then go to India… pic.twitter.com/zWVvNr871N
— ANI (@ANI) December 26, 2024TRENDING NOW
एक और वीडियो में दो भारतीय फैंस की बात साझा की गई है. उन्होंने कहा, ‘हम इसका सपॉर्ट नहीं करते. पंजाब से हमारा एक दोस्त है वह भी इसका सपॉर्ट नहीं करता. यह सिर्फ पढ़ाई का फर्क है. आप बाहर आकर यह सब कर रहे हो तो इससे भारत का नाम भी नीचे गिरता है. अगर आपने यह कहना तो इंडिया में जाकर यह सब करें. आपने जो भी झगड़ा करना है. इधर रहकर ये लोग उधर जा नहीं रहे. वे इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह काम नहीं करेगा.’
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.