×

पोलार्ड ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, हासिल की बड़ी उपलब्धि

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने टी20 फॉर्मेट में इतिहास रचते हुए बल्ले से बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 30, 2025 4:18 PM IST

Kieron Pollard Create History: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरॉन पोलार्ड को टी20 क्रिकेट का महानतम खिलाड़ी माना जाता है. 38 साल के पोलार्ड इस सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. शनिवार को बारबडोस के खिलाफ हुए मैच में पोलार्ड ने अपने 14,000 टी20 रन पूरे किए.

Kieron Pollard

बारबडोस के खिलाफ हुए मैच में पोलार्ड जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टी20 में 14,000 रन पूरे करने के लिए 19 रन की जरूरत थी. पोलार्ड ने 9 गेंद पर 19 रन बनाकर अपने 14,000 रन पूरे किए. क्रिस गेल के बाद टी20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले पोलार्ड दूसरे बल्लेबाज हैं.

Kieron Pollard

क्रिस गेल ने 2005 से 2022 के बीच राष्ट्रीय टीम, घरेलू टीम और लीग क्रिकेट के कुल 463 मैचों की 455 पारियों में 22 शतक और 88 अर्धशतक की मदद से 14,562 रन बनाए. गेल टी20 के सर्वोच्च स्कोरर हैं.

Kieron Pollard

पोलार्ड ने 2006 से राष्ट्रीय टीम और दुनियाभर की लीग में अब तक 712 मैचों की 633 पारियों में 1 शतक और 64 अर्धशतक लगाते हुए 14,000 रन बनाए हैं. पोलार्ड 38 साल के हैं और लीग क्रिकेट में सक्रिय हैं.

संभव है जल्द ही वे गेल को पीछे छोड़ते हुए टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएं. पोलार्ड ने 332 विकेट भी लिए हैं. पोलार्ड 14,000 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. वहीं, पोलार्ड टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 26वें स्थान पर हैं.

TRENDING NOW

Pollard

पोलार्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. इसके अलावा दुनिया की सभी लीग में वह अभी भी सक्रिय हैं. आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस से बतौर बैटिंग कोच जुड़े हुए हैं. वेस्टइंडीज के लिए 101 टी20 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1,569 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए हैं.