This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
PSL बीच में ही छोड़ कायरन पोलार्ड पहुंचे भारत, अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में की शिरकत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए जिन क्रिकेटरों को न्यौता भेजा गया उनमें सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार, एमएस धोनी और परिवार, रोहित शर्मा, के एल राहुल, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या और ईशान किशन का नाम भी शामिल है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 2, 2024 11:28 AM IST

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर कायरन पोलार्ड अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही छोड़कर भारत पहुंच गए हैं. पोलार्ड के इस कदम से पाकिस्तान सुपर लीग का सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है. इस पर पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने सवाल उठाते हुए पूछा, “पोलार्ड पीएसएल बीच में ही छोड़कर अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए. क्या कभी कोई खिलाड़ी IPL बीच में छोड़कर पाकिस्तान जाएगा?”
Kieron Pollard leaves PSL and travels to India to attend Anant Ambani's wedding. Will any player ever leave IPL midway to fly to Pakistan? 🇮🇳🇵🇰
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 2, 2024
2 years ago, Andy Flower left PSL to attend IPL's mega auction in India with Lucknow Super Giants 😞💔#HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFree pic.twitter.com/Hhe31heQRY
यह पहली बार नहीं है जब भारत में किसी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए किसी विदेशी खिलाड़ी ने PSL को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया. 2 साल पहले एंडी फ्लावर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ भारत में IPL मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए पीएसएल बीच में ही छोड़ दिया था.
कायरन पोलार्ड भारत के जामनगर में अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए पीएसएल से चार दिन की छुट्टी पर है. पोलार्ड, जो मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच भी हैं, लंबे समय से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. पहली बार वह 2010 में MI के लिए IPL में खेले थे.
जामनगर में सितारों का जमावड़ा
गौरतलब है कि गुजरात के जामनगर में होने वाले अनंत की शादी से पहले के समारोहों में कई क्रिकेटरों को शामिल होने का न्योता भेजा गया था. कायरन पोलार्ड के अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, जहीर खान, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, ड्वेन ब्रावो समेत कई क्रिकेटरों की जामनगर पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
TRENDING NOW
शानदार फॉर्म में पोलार्ड
बता दें, पोलार्ड PSL 2024 में कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं. कराची की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 5वें पायदान पर बनी हुई है. टीम ने 5 मैचों में 2 में जीत हासिल की है जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पोलार्ड कराची किंग्स के लिए इस पीएसएल सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अब तक पांच मैचों में 98 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं.