×

'किंग कोहली' की वजह से पकड़े गए बेंगलुरु में हत्या के आरोपी, जानें क्या है पूरा मामला?

बेंगलुरु पुलिस ‘किंग कोहली’ (Virat Kohli) शब्द के कारण 82 वर्षीय महिला की हत्या के आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 4, 2023 3:46 PM IST

आपने शायद ही कभी सुना हो कि एक क्रिकेटर की वजह से हत्या के आरोपी पकड़े गए हों. ऐसा सच में हुआ हैं और ये मामला बेंगलुरु (Bengaluru) का है. हत्या के आरोपियों को पकड़वाने में बड़ा हाथ और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली का सामने आया है. हालांकि हत्या के आरोपियों को पकड़वाने में कोहली की सीधा तो नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष भूमिका सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ‘किंग कोहली’ (Virat Kohli) शब्द के कारण 82 वर्षीय महिला की हत्या के आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से एक ऑटोरिक्शा पता चला जिस पर ‘किंग कोहली’ लिखा था. इस किंग कोहली’ शब्द की मदद से ही पुलिस हत्या के आरोपियों तक पहुंची.

दरअसल, महालक्ष्मीपुरम निवासी कमला एन राव उर्फ ​​कमलम्मा अपने घर में मृत पाई गई. वह अकेली रहती थीं. हत्यारों ने निर्मम तरीके से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतका के हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगा था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि हत्या के दिन एक ऑटोरिक्शा सुबह के समय घर के आसपास चक्कर काट रहा था. इस ऑटोरिक्शा पर ‘किंग कोहली’ लिखा था, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था. पुलिस का मानना है कि हत्या 27 मई को हुई थी, हालांकि मामला बाद में सामने आया.

ऑटोरिक्शा को ट्रेक करते हुए पुलिस हत्या के आरोपियों तक पहुंची जिनकी पहचान सिद्दाराजू सी एम, प्लंबर आर अशोक, सी अंजनामूर्ति और कामाक्षीपाल्या के रूप में हुई. इन सभी आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी (नॉर्थ) शिव प्रकाश देवराजू ने मीडिया को बताया कि आरोपी IPL में सट्टेबाजी के कारण कर्ज में थे और इसी चुकाने के लिए उन्होंने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी.

TRENDING NOW

पुलिस ने बताया कि हत्यारे घर में दाखिल हुए. उन्होंने पहले कमला के पैर और हाथ बांध दिए और फिर हत्या कर दी. इस दौरान अशोक घर के बाहर पहरा दे रहा था.