×

केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर

स्टार ऑलराउंडर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक जड़ा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 2, 2024 4:57 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने श्रुति रघुनाथन के साथ सात फेरे लिए हैं. पिछले साल नवंबर में उन्होंने श्रुति रघुनाथन के साथ सगाई की थी. वेंकटेश अय्यर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक जड़ा था. कोलकाता को खिताब दिलाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने शादी का फैसला लिया.

कौन हैं श्रुति रघुनाथन ?

श्रुति बेंगलुरु के लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की जान पहचान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. एक दूसरे से मुलाकात का सिलसिला बढ़ा और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. श्रुति ने फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की है.

आईपीएल 2024 में वेंकटेश अय्यर ने जड़ा था चार अर्धशतक

आईपीएल 2024 में वेंकटेश अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 15 मैच की 13 इनिंग में 46.25 की औसत और 158.79 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए. इस सीजन उनके बल्ले से चार अर्धशतक आया.

TRENDING NOW

भारत के लिए खेले हैं दो वनडे और नौ टी-20 मैच

वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए दो वनडे और नौ टी-20 मैच खेला है. नवंबर 2021 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था, वहीं जनवरी 2022 में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेलने का मौका मिला, हालांकि इंटरनेशनल मैच में अय्यर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके, जिसकी वजह से वह टीम से ड्रॉप हो गए.