×

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे बने केकेआर के नए कप्तान, वेंकटेश अय्यर होंगे उप-कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के पहले मैच से करेगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 3, 2025 7:49 PM IST

KKR Capatain for IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है, वहीं वेंकटेश अय्यर टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. फ्रेंचाइजी टीम ने सोमवार को इसकी घोषणा की.

37 साल के अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं, इसके अलावा वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान रहे हैं. रहाणे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने रहाणे को कप्तान बनाने की घोषणा करते हुए कहा, हम अजिंक्य रहाणे जैसे किसी व्यक्ति को पाकर खुश हैं, जो एक नेता के रूप में अपना अनुभव और परिपक्वता लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रैंचाइज़ी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं, हमें विश्वास है कि वे हमारे खिताब की रक्षा शुरू करने के साथ ही अच्छा तालमेल बिठाएंगे.

केकेआर का नेतृत्व करना सम्मान की बात: रहाणे

केकेआर का कप्तान बनाए जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है, जो आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रही है, मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है, मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं.

22 मार्च को केकेआर का पहला मुकाबला

केकेआर आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत शनिवार, 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के पहले मैच से करेगा.

आईपीएल में केकेआर का प्रदर्शन

केकेआर ने चार बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है, जिसमें से तीन बार (2012, 2014, 2024) टीम ने खिताब जीता है, केकेआर की टीम 2021 सीजन में उपविजेता रही थी.

TRENDING NOW

रहाणे का आईपीएल में प्रदर्शन

37 साल के अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में 2008 में डेब्यू करने के बाद अब तक कुल 185 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4642 रन बनाए हैं. रहाणे के नाम दो शतक और 30 अर्धशतक है.