×

VIDEO: KKR के खिलाड़ी ने दिखाया रौद्र रूप, लगाया 101 मीटर का विशालकाय छक्का

द हंड्रेड में कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज ने रौद्र रूप दिखाया है. उन्होंने स्टेडियम के बाहर एक विशालकाय छक्का लगाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 10, 2024 2:47 PM IST

इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड क्रिकेट लीग में रोमांच अपने चरम पर है. फैंस लीग का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. हाल ही में 100 गेंदों के इस टूर्नामेंट से इंग्लैंड और कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज फिल सॉल्ट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में फिल सॉल्ट का बल्लेबाजी में विक्राल रूप दिखा है.

शुक्रवार को द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के बीच लॉर्ड्स में धमाकेदार मुकाबला खेला गया. मैच में मैनचेस्टर के हीरो फिल सॉल्ट ने बल्ले से धमाका करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. अपनी पारी के दौरान सॉल्ट ने एक विशालकाय छक्का लगाया. उनका यह छक्का इतना लंबा था गेंद सीधा स्टेडियम से बाहर चली गई.

फिल सॉल्ट ने स्टेडियम के बाहर लगाया छक्का

लंदन के खिलाफ मुकाबले में फिल सॉल्ट ने यह बड़ा छक्का 67वीं गेंद पर लगाया. लंदन स्पिरिट के लिए यह ओवर ओली स्टोन डाल रहे थे. ओली स्टोन ने यह गेंद आगे की ओर डाली. जो सॉल्ट के रडार में आ गई. सॉल्ट ने इसका पूरा फायदा उठाया और गेंद को सीधा डीप स्क्वायर लेग क्षेत्र की ओर जोरदार तरीके से खेला.

सॉल्ट का यह शॉट इतना दमदार था कि गेंद सीधे मैदान के बाहर चली गई. उनका यह शॉट 101 मीटर लंबा था. अपने इस दमदार शॉट के दमपर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. सॉल्ट ने मुकाबले में 41 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली. यह द हंड्रेड में सॉल्ट का पहला अर्धशतक था.

TRENDING NOW

सॉल्ट की टीम ने मारी बाजी

फिल सॉल्ट की टीम ने इस मुकाबले में लंदन को स्पिरिट को 12 रन से मात दी. मुकाबले में मैनचेस्टर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद पर 5 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे. इसके जवाब में लंदन स्पिरिट की टीम 5 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. मैच में फिल सॉल्ट के अलावा मैक्स होल्डन ने भी 38 रन की पारी खेली.