×

IPL Mega Auction: KKR ने अय्यर के लिए खोल दी पैसों की झोली, मिनटों में करोड़ों की बारिश की

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को अपने साथ बनाकर रखने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 24, 2024 7:22 PM IST

KKR Buy Venkatesh Iyer: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जमकर पैसे मिले हैं. अय्यर का नाम आते ही ऑक्शन में शामिल टीमों के बीच उन्हें अपने पास जोड़ने के लिए होड़ लग गई. हालांकि अय्यर को अपने पास रखने के लिए केकेआर ने पैसो की बरसात कर दी. केकेआर ने अय्यर को इतनी बड़ी धनराशि दी जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. अय्यर को शामिल करने के लिए केकेआर और आरसीबी में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन कोलकाता ने सबको आरसीबी को पछाड़ अय्यर को अपने साथ बनाए रखा. अय्यर आईपीएल इतिहास में केकेआर द्वारा खरीदे गए दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

केकेआर ने करोड़ों रुपये की बारिश की

वेंकटेश अय्यर को अपने साथ बनाए रखने के लिए केकेआर ने पहले से ही मन बना लिया था. वह किसी भी कीमत पर अपने इस स्टार खिलाड़ी को छोड़ना नहीं चाहते थे. इसिलिए वह आरसीबी के हर बोली का जवाब देते हुए उनसे आगे निकले. ऑक्शन के दौरान फैंस को बार-बार लगा कि अय्यर आरसीबी में जा सकते हैं लेकिन केकेआर की टीम ने बिना देर किए उनपर करोड़ों रुपये की बारिश कर दी. केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये अय्यर को दिए.

तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने अय्यर

श्रेयस अय्यर आईपीएल मेगा ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए है. अब तक ऋषभ पंत को 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 26.75 करोड़ में पंजबा ने श्रेयस अय्यर को और केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

TRENDING NOW

वेंकटेश अब आईपीएल के अगले सीजन में फिर से केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए मैदान पर पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे. अय्यर ने केकेआर के लिए अब तक कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है. वह आगे भी जाकर अपने प्रदर्शन को बनाकर रखना चाहेंगे.