×

शाहरूख खान ने COVID-19 मामले और IPL को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले-हमारे लिए...

बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2020 3:09 PM IST

कोरोनावायरस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने शनिवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 महामारी के मामलों में कमी होगी और स्थगित आईपीएल जरूरी स्वास्थ्य संबंधित ऐहतियातों के साथ आगे बढ़ेगा.

लॉकी फर्ग्यूसन का COVID-19 टेस्ट आया नेगेटिव, रविवार सुबह साथी खिलाड़ियों संग लौटेंगे स्वदेश

बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया था. इस फैसले के एक दिन बाद फ्रेंचाइजी के मालिकों ने शनिवार को मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की बैठक से पहले मुलाकात की.

खान ने ट्वीट किया, ‘सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों से मैदान के बाहर मिलकर अच्छा लगा. बीसीसीआई और आईपीएल के बीच बैठक में भी वही बात दोहराई गई जैसा कि हम सभी महसूस करते हैं कि दर्शकों, खिलाड़ी, प्रबंधन और हम जहां खेलते हैं, उन शहरों की सुरक्षा सबसे अहम है. स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा.’

विराट कोहली ने Coronavirus पर दिया संदेश, बोले-उपचार से बेहतर…

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि वायरस का जोर कम होगा ताकि आईपीएल आयोजित हो सके. बीसीसीआई और टीम मालिक सरकार के साथ संपर्क रखेंगे और हर किसी के के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला करेंगे. सभी से मिलकर अच्छा लगा और फिर बार बार हाथों को स्वच्छ किया.’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कोरोनावायरस की वजह से दुनिया भर में अब तक एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि पांच हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 80 के पार पहुंच गई है जबकि इससे दो मौत भी अब तक हो चुकी है.