×

KKR vs RCB: कोलकाता की स्पिन तिकड़ी ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में 16 साल में पहली बार हुए ऐसा

IPL 2023 के KKR vs RCB मुकाबले में कमाल हो गया. कोलकाता के स्पिनर्स ने कुछ ऐसा किया जो आईपीएल में आज तक नहीं हुआ था. एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन स्पिनर्स ने मिलकर बैंगलोर के नौ विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 7, 2023 8:45 AM IST

मिस्ट्री यानी रहस्य. कोलकाता नाइट राइडर्स के एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन मिस्ट्री स्पिनर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ऐसा छकाया कि इतिहास बन गया. गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम पर जो हुआ वह फिरकी का कमाल था.
कोलकाता के स्पिनर्स- सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा- ने कुल मिलाकर नौ विकेट लिए. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब स्पिनर्स ने एक पारी में इतने विकेट लिए हों. शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला.

एक के बाद रहस्यमय गेंदबाज आते गए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार बैकफुट पर जाती गई. सुनील नरेन ने विराट कोहली को आउट कर जो सिलसिला शुरू किया वह वरुण चक्रवर्ती के आकाश दीप को आउट करने के साथ खत्म हुआ. बीच में युवा सुयश शर्मा ने भी तीन विकेट झटके. इससे पहले उन्होंने कोई घरेलू मैच नहीं खेला था लेकिन अपने पहले ही प्रतिस्पर्धी मुकाबले में उन्होंने सभी को प्रभावित किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई. वह आईपीएल के इतिहास में हाफ सेंचुरी लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए. गुरबाज के बाद पारी के अंत में शार्दुल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए. शार्दुल ने सिर्फ 29 गेंदों का सामना किया. कोलकाता ने सात विकेट पर 204 का स्कोर बनाया.

बैंगलोर के लिए चुनौती बड़ी थी लेकिन विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. लेकिन नरेन ने कोहली को आईपीएल में चौथी बार आउट किया. इसके बाद बैंगलोर के बल्लेबाज फिरकी के जाल में उलझते चले गए. माइकल ब्रेसवेल अकेले खिलाड़ी रहे जो स्पिन पर आउट नहीं हुए. उन्हें शार्दुल ने आउट किया.

आईपीएल में एक पारी में स्पिनर्स के सबसे ज्यादा विकेट

9 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर*, 2023
8 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स*, विशाखापत्तनम, 2012
8 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर*,चेन्नई, 2019
8 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई*, 2019

*इस टीम ने खोए स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

एक मैच में स्पिनर्स ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

12 – कोलकाता बनाम बैंगलोर, 2023
11 – कोलकाता बनाम पंजाब, कोलकाता, 2012
11 – कोलकाता बनाम दिल्ली, कोलकाता, 2018
11 – चेन्नई बनाम दिल्ली, चेन्नई, 2019

TRENDING NOW

इस जीत के साथ कोलकाता ने आईपीएल 2023 में अपना खाता खोल लिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में उसे डकवर्थ लुईस नियम के चलते सात रन से हार का सामना करना पड़ा था.