×

DC vs KKR Head to Head: दिल्‍ली-कोलकाता में से किसने जीते ज्‍यादा मैच, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

श्रेयस अय्यर आईपीएल के बीते सीजन तक दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा थे. इस सीजन वो कोलकाता नाइटराइडर्स (Head to Head DC vs KKR) के कप्‍तान हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 9, 2022 4:59 PM IST

KKR vs DC Head to Head, IPl 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के सामने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में बड़ी चुनौती होगी जब उनकी टीम तालिका में शीर्ष पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने होगी जिसकी अगुआई उसके पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। आईपीएल में दिल्ली की फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अय्यर 2020 में टीम को फाइनल तक ले गये थे। लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले सत्र के पहले हिस्से में नहीं खेल पाये जिससे उनकी जगह पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। और फिर दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 27 वर्षीय अय्यर को रिटेन भी नहीं किया जिससे केकेआर ने नीलामी में उन्हें खरीद लिया।

दिल्‍ली बनाम कोलकाता हेड टू हेड (DC vs KKR Head to Head)

  1. कुल मैच- 29
  2. दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जीत- 12
  3. कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत- 16

अय्यर की कप्तानी में केकेआर चार मैचों में छह अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रही है और उसे एकमात्र हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने जीत से शुरूआत की और फिर उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा जिससे वह सातवें स्थान पर है।

पंत और अय्यर दोनों को भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज थोड़ा दबाव महसूस कर रहा होगा क्योंकि उसकी टीम ने अभी तक महज एक ही मैच जीता है।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से करीबी मुकाबले में हार गयी जबकि उसे दूसरी नयी टीम गुजरात टाइटंस से भी पराजय झेलनी पड़ी। हालांकि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया की वापसी से गेंदबाजी इकाई मजबूत हुई जो चोट से उबर रहे थे। इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद से गेंदबाजी नहीं की है जिससे वह निश्चित रूप से लय में नहीं दिख रहा है।

काफी विकल्पों के बावजूद गेंदबाजी इकाई मारक नहीं दिखी है जिसने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ काफी रन लुटा दिये। मुस्तफिजुर रहमान उनके लिये शीर्ष प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं लेकिन अन्य उनका बखूबी साथ नहीं निभा सके। उनकी बल्लेबाजी इकाई भी इतनी मजबूत नहीं दिखी है जिसमें कप्तान पंत से फिर बल्ले से ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की उम्मीद है।

टीम पृथ्वी साव और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से मजबूत शुरूआत कराने की उम्मीद करेगी क्योंकि उनके मध्यक्रम ने अभी तक कुछ कमाल नहीं किया है। साव ने लखनऊ की टीम के खिलाफ 34 गेंद में 61 रन बनाये थे। केकेआर की टीम का इस मैच से पहले मनोबल काफी बढ़ा हुआ है जिसने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस केा शिकस्त दी जिसमें पैट कमिंस ने 15 गेंद में 56 रन बनाये।

पूर्व चैम्पियन केकेआर ऐसी मजबूत इकाई के रूप में खेल रही है जो किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है। उमेश यादव शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने पावरप्ले में प्रभावित किया है और आस्ट्रेलिया के कमिंस के साथ मिलकर उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है जो दिल्ली के गैर अनुभवी बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है। स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और सुनील नारायण भी इसमें अहम योगदान दे सकते हैं।

TRENDING NOW

वेंकटेश अय्यर ने पिछले मैच में बल्ले से अपनी चमक बिखेरी लेकिन अनुभवी अजिंक्य रहाणे को मुश्किल हो रही है जिससे देखना होगा कि टीम प्रबंधन कितने लंबे समय तक उन्हें मौका देता है। कप्तान अय्यर भी बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। ब्रेबोर्न की पिच बल्लेबाजों के लिये कारगर रही है जिसमें ओस की दिन के खेल में कोई भूमिका नहीं होगी जिससे कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे।