×

हमारी टीम को 200 रन बनाने चाहिए थे: मनीष पांडे

हम 200 रन बनाने के बारे में सोच रहे थे। मेरे आउट होने के बाद रसेल ने कप्तान के साथ अच्छी साझेदारी की

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 14, 2016 4:12 PM IST

मनीष पांडे © IANS
मनीष पांडे © IANS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) से मिली हार के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि उनकी टीम को प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 200 रन का स्कोर बनाना चाहिए था। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को छह विकेट से हराया। कोलकाता की ओर से 29 गेंदों में 52 रन बनाने वाले पांडे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “जिस तरह से हमने शुरुआत की थी, हम 200 रनों का स्कोर बना सकते थे। कम से कम मुझे, गौतम गंभीर या आंद्रे रसेल को तो अंत तक बल्लेबाजी करनी ही चाहिए थी।” ये भी पढ़ें: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

पांडे ने कहा, “हम 200 रन बनाने के बारे में सोच रहे थे। मेरे आउट होने के बाद रसेल ने कप्तान के साथ अच्छी साझेदारी की। एक समय आया, जब दोनों तरफ नए बल्लेबाज थे और किसी टीम के लिए आसान नहीं होता कि दो नए बल्लेबाज क्रीज पर हों और मनमाफिक रन बने। यही हमारी कमी रह गई। मेरा ऐसा मानना है।”

TRENDING NOW

मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 84 रनों का योगदान दिया और उन्होंने काफी आसानी से कोलकाता के 187 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पांडे का कहना है कि उनकी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी इस हार से सबक लेना होगा। आपको बता दें कि कोलकाता ने अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हराया था। कोलकाता के तरफ से मैच के हीरो रहे आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था।