×

इस बात से इंकार नहीं करूंगा कि टीम में तनाव था: साइमन कैटिच

मुंबई के खिलाफ मैच हारकर कोलकाता टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 6, 2019 12:11 PM IST

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग स्टेज मैच में 9 विकेट से हारकर 12वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर खत्म हो गया है। केकेआर के लिए ये सीजन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। अच्छी शुरुआत के बाद लगातार छह मैच हारकर बैकफुट पर आ गई कोलकाता ने पंजाब के खिलाफ मैच में शानदार जीत हासिल कर एक बार फिर प्लेऑफ की उम्मीदों को जगाया था लेकिन मुंबई के खिलाफ करो या मरो के मैच में खराब प्रदर्शन के चलते कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा।

इस दौरान मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी कोलकाता टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कप्तान दिनेश कार्तिक के कुछ खराब फैसले और आंद्रे रसेल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी आलोचना करने के बाद ये अफवाह फैलने लगी कि कोलकाता टीम में सब कुछ सही नहीं है। अब जबकि टूर्नामेंट में कोलकाता का सफर खत्म हो चुका है तो टीम के सहायक कोच साइमन कैटिच ने इस बात की पुष्टि की है।

कैटिच ने कहा, “मैं इस बात को छुपा नहीं सकता कि तनाव नहीं है। पिछले कुछ मैचों में लगातार हार के बाद ये और भी ज्यादा सामने आने लगा। एक समूह के तौर पर हमें इस बारे में बात करनी होगी। आईपीएल में टीम का संचालन और एकता अहम है। ये ऐसी चीज है जिस पर केकेआर टीम को गर्व है।”

ये भी पढ़ें: मैं खुद को चार ओवर के गेंदबाज के रूप में देखता हूं: हार्दिक पांड्या

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “ये एक बेहद सफल फ्रेंचाइची है और ये ऐसी चीज है जिसे हमने एक लंबे समय तक लगातार कड़ी मेहनत के दम पर हासिल की है। ये कुछ ऐसा है जिसे बेहतर बनाने के लिए हमें निश्चित रूप से काम करना है क्योंकि इसमें कोई शक नहीं है कि इस कैंपेन के दौरान, हमारे समूह का संचालन निश्चित रूप से बदल गया है।”

मुंबई के खिलाफ मैच में मिली हार पर बात करते हुए कोच कैटिच ने कहा, “हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टूर्नामेंट के बीच में हम बुरी तरह गिरे। आज का दिन वाकई निराशाजनक है लेकिन मुंबई में आकर जीतना मुश्किल काम है, यहां हमारा रिकॉर्ड बिल्कुल अच्छा नहीं है। हां, आज जीतना काफी अच्छा होता लेकिन जिस तरह का हमारा सीजन रहा, उसके हिसाब से हम जहां हैं, उसी के हकदार हैं।”

ये भी पढ़ें: मुंबई का ऑलराउंड प्रदर्शन, उथप्पा की धीमी पारी बनी कोलकाता की हार की वजह

TRENDING NOW

कैटिच ने केकेआर के सीजन का आंकलन करते हुए कहा, “अगर आप पीछे मुड़कर सीजन को देखें तो हमने बैंगलुरू और राजस्थान के खिलाफ मैच में दो मौके गंवाए। हमने पूरे सीजन अच्छा नहीं खेला लेकिन उन दो मैचों में मिली हार ने बाद में हमें बहुत तकलीफ दी। आप पीछे देखें तो यही चीज है जो आपके पीछे वापस आती है, जब आप घर पर नहीं जीतते, जहां विकेट आपके स्टाइल के अनुकूल होता है, खासकर कि हमारे बल्लेबाजों के लिए, जिस तरह का फ्लैट विकेट है।”