×

IND vs BAN: पहला टेस्ट जीतने के साथ ही केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 5वें कप्तान

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जीत में योगदान देने के लिए विशेष रूप से चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की प्रशंसा की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - December 18, 2022 2:06 PM IST

चटगांव। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 188 रन से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टीम ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की। भारत को दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने के लिए पांचवें दिन केवल चार विकेट लेने की जरूरत थी और उसने सुबह के सत्र में पहले घंटे में बाकी बचे विकेट हासिल करके जीत दर्ज की।

इस टेस्ट मैच को जीतने के साथ ही केएल राहुल विदेशी धरती पर टेस्ट/ODI/T20I मुकाबला जीतने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा वीरेंदर सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने किया था।

भारत ने यह बड़ी जीत जाकिर हुसैन (100) और नजमुल हुसैन शंटो (67) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के बावजूद हासिल की। राहुल ने मैच के बाद कहा,‘‘यह बेहद कड़ा मैच था और हमें जीत के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वास्तव में मुझे खुशी है कि हमने ऐसा किया।’’

उन्होंने कहा,‘‘ पिच सपाट थी लेकिन हम इससे चिंतित नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है लेकिन पहले तीन दिन रन बनाना आसान नहीं था। जिस तरह से बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उसको देखकर हमने कड़ी मेहनत की।’’

राहुल ने कहा कि बांग्लादेश से वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध था। उन्होंने कहा,‘‘ हम पिछले कुछ समय से यहां हैं। वनडे सीरीज में हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा चाहते थे। हम जानते थे कि जीत दर्ज करना आसान नहीं है।’’

भारतीय कप्तान ने जीत में योगदान देने के लिए विशेष रूप से चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा,‘‘ हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। श्रेयस और पुजारा ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। यहां तक कि पंत ने भी अच्छी पारी खेली। मैं वास्तव में गिल और पुजारा को लेकर खुश हूं जिन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाकर शतक जड़े।’’

TRENDING NOW

राहुल ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,‘‘ हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं वास्तव में खुश हूं। पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विकेट निकाले। उमेश यादव ने दो शानदार स्पेल किए और हमें मैच में वापसी दिलाई। हमने यहां आक्रमण कई वर्षों की मेहनत से तैयार किया है। उन्होंने दिखाया कि वे क्या करने में सक्षम हैं।’’