×

खराब फील्डिंग को लेकर बना केएल राहुल का ट्विटर पर मजाक

दूसरे दिन के खेल को बारिश की वजह से रोक दिया गया है, तब तक विपक्षी टीम का केवल एक ही विकेट गिरा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 23, 2016 8:19 PM IST

 

@Getty images
@Getty images

कानपुर टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को लगातार सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है। केएल राहुल के कैच छोड़ने और रोहित के डिसमिसल पर ट्वीटर यूजर्स का गुस्सा निकल रहा है। कई यूजर्स ने कप्तान कोहली को निशाना बनाया तो कुछ ने जडेजा की टांग खींची। भारत की स्थिती टेस्ट के दूसरे दिन काफी खराब है। दूसरे दिन के खेल को बारिश की वजह से रोक दिया गया है, तब तक विपक्षी टीम का केवल एक ही विकेट गिरा था। वहीं केन विलियम्सन और टॉम लाथम अर्धशतक जमाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
एक यूजर विराज देशपांडे ने राहुल के बारे में लिखा कि या तो वो सौ बनाते है या जीरो पर आउट हो जाते है।

वही किसी ने लिखा कि जडेजा एक बार फिर तिहरा शतक बनाने से चूक गए क्योंकि साथ खेलने के लिए कोई था ही नही।


केएल राहुल की फील्डिंग का मजा उड़ाते हुए किसी ने लिखा कि राहुल ने जितने रन नहीं बनाए उससे ज्यादा कैच छोड़े हैं।

वहीं ट्विटर यूजर मोनिका ने लिखा कि ज्यादा सावधानी भी भारी पड़ती है।


कप्तान कोहली का मजाक उड़ाते हुए लिखा गया कि कोहली के साथी खिलाड़ी ही उसका गेम बिगाड़ रहे है।

यूजर आलोक ने लिखा कि राहुल ने आसान कैच को भी केला बना दिया।


वहीं आय़ूष ने टीम के लिए एक वीडियो अपलोड किया।

कई यूजर्स ने कानपुर को लेकर भी मजाकिया ट्वीट्स किए कि कानपुर में टी ब्रेक की जगह गुटखा ब्रेक होना चाहिए।