×

कोहली के बाद केएल राहुल ने भी बिजी शेड्यूल पर उठाए सवाल, बोले- इससे शरीर पर असर पड़ता है

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप के बाद राहुल ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उबरने का कम समय मिलने के बावजूद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की टीम की क्षमता पर बात की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 3, 2020 10:58 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए मौजूदा न्यूजीलैंड दौरा बेहतरीन रहा. राहुल को पांच मैचों की टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज आंका गया. उन्होंने ना केवल बल्ले से धमाल मचाया बल्कि विकेट के पीछे भी बखूबी जिम्मेदारी निभाई.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पिछले 3 टी20 अविश्वसनीय रहे : रवि शास्त्री

राहुल ने पांचवां और अंतिम टी20 मैच जीतने के बाद कहा कि इतनी जल्दी-जल्दी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का शरीर पर असर पड़ता है. इससे उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम को लेकर हाल में कप्तान विराट कोहली के नजरिये का समर्थन किया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ श्रृंखला में 5-0 के क्लीनस्वीप के बाद राहुल ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उबरने का कम समय मिलने के बावजूद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की टीम की क्षमता पर बात की.

राहुल ने यहां अंतिम मैच में भारत की सात रन से जीत के बाद कहा, ‘हर महीने हम इतने सारे मैच खेल रहे हैं. इसका शरीर पर असर पड़ता है इसलिए हम मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने और इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’

करीबी मैचों में हार से निराश कीवी बल्लेबाज ने वनडे सीरीज के लिए भरी हुंकार

टी20 विश्व कप से पहले के सकारात्मक पक्षों के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा कि टीम बेहद दबाव वाले मैच जीतने में सफल रही है.

उन्होंने कहा, ‘हर बार हमें चुनौती मिली और दबाव में डाला गया और हम बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाफ खेले. हमने हमेशा धैर्य बरकरार रखा और यह सबसे सकारात्मक चीज है. इससे पहले हमने ऐसी श्रृंखला में भी खेले जिसे हमने जीता लेकिन चुनौती नहीं मिली. लेकिन पिछली कुछ श्रृंखलाएं हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहीं.’

TRENDING NOW

राहुल स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के साथ राहुल विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. यह भारत का 2019-20 सत्र का अंतिम टी20 मैच था. भारत ने पिछले एक महीने में 11 मैच खेले.