×

कोहली के नंबर '4' की मुश्किल सुलझाएंगे राहुल, निशाने पर विश्वकप 2019

आईपीएल के शानदार खेल की बदौलत राहुल ने भारतीय टी-20 और वनडे टीम में जगह बनाई है। अब कर्नाटक का यह 26 साल का बल्लेबाज भारत के लिए विश्व कप खेलना चाहता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 1, 2018 12:01 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल अगले साल होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहते हैं। राहुल ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए सबसे 659 रन बनाए थे।

आईपीएल के शानदार खेल की बदौलत राहुल ने भारतीय टी-20 और वनडे टीम में जगह बनाई है। अब कर्नाटक का यह 26 साल का बल्लेबाज भारत के लिए विश्व कप खेलना चाहता है।

विश्व कप खेलना बचपन का सपना

राहुल ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया, ”विश्व कप खेलना मेरे बचपन का सपना हैं। अगर टीम मैनेजमेंट चाहेगी तो मैं नंबर चार बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैं ऐसा करने को तैयार हूं क्योंकि भारत की तरफ से खेलने से बड़ा कुछ भी नहीं है। मैं वनडे क्रिकेट में भी अपने हालिया फॉर्म को जारी रखना चाहूंगा।”

अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में नंबर चार पर कई बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है। साल 2015 के बाद से अब तक 10 बल्लेबाज नंबर चार पर खेल चुके हैं। राहुल को ऐसा लगता है वह इस जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त बल्लेबाज हैं।

मिडिल ऑर्डर में खेलने को तैयार 

राहुल ने कहा, ”फिलहाल तो मैं अपने देश के लिए रन बनाने की सोच रहा हूं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता वह बतौर ओपनर आए या फिर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए। मैं जब तक खेल रहा हूं यह सब बाते मायने नहीं रखती पर आखिरी फैसला तो टीम मैनेजमेंट को ही करना है। अगर वह चार नंबर पर बल्लेबाजी में भेजना चाहेंगे तो मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।”

TRENDING NOW