×

दक्षिण अफ्रीका में जब नहीं चला रहा कोहली का बल्ला तो केएल राहुल को कैसे मिल रही है सफलता, जानें राज

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 73 की औसत से 146 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 31, 2021 2:41 PM IST

जहां एक तरफ भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का साल 2021 बिना किसी शतक के खत्म हुआ वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। राहुल की इस सफलता का राज वहीं है जो कि कोहली की असफलता का है- ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ना। एक तरफ कोहली बार बार बाहर जाती गेंदो को खेलने की कोशिश में कैच आउट हो रहे हैं, वहीं राहुल को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदो को थोड़ने का फायदा मिल रहा है।

राहुल ने इंग्लैंड के दौरे पर अपनी बल्लेबाजी में ये सुधार लाया था और इसी की बदौलत लार्ड्स में शतक जड़ा था। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में भी उन्होंने इस तरह से सफलता हासिल की। उनके शतक की बदौलत भारत सेंचुरियन में पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा। राहुल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘ये ऐसी चीज है जिसका अभी मैं पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट का ये महत्वपूर्ण पहलू है कि आप ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ने का पूरा आनंद उठाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि हम बहुत वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हैं। मैदानों के चारों तरफ शॉट जमाना रोमांचक होता हैं लेकिन जब आप टेस्ट क्रिकेट में खेलते हैं, तो आपको अनुशासित होकर खेलना सीखना होता है। आपको सही गेंद का इंतजार करना सीखना होता है।’’

वो जानते हैं कि दोहराव बोझिल करने वाला हो सकता है लेकिन यही सफलता का सूत्र है। राहुल ने कहा, ‘‘गलतियां तब होती हैं जब आप एक ही चीज दोहराते हुए बोझिल हो जाते हो। मैंने इस साल इंग्लैंड में फिर से टेस्ट मैच खेलने के बाद रक्षात्मक शॉट खेलने और गेंदबाजों को थकाने का पूरा आनंद लिया।’’

विदेशों में अपने छह शतकों में वह इस शतक को किस नंबर पर रखेंगे, इस सवाल पर राहुल ने कहा, ‘‘परिस्थितियों और विकेट को देखते हुए यह चुनौतीपूर्ण था, इसलिए मेरे लिये यह पारी बेहद महत्वपूर्ण है। शतक बनाने और टीम को जीत की स्थिति में लाने के लिये बहुत हिम्मत, दृढ़ संकल्प और अनुशासन की आवश्यकता थी। इसलिए यह शतक बेहद महत्वपूर्ण है।’’

TRENDING NOW

राहुल ने इसके साथ ही कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर स्लिप में क्षेत्ररक्षण करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक जसप्रीत बुमराह क्रिकेट खेल रहे हैं, मैं स्लिप में क्षेत्ररक्षण करना पसंद करूंगा। यह सबसे अच्छी स्थिति है। स्लिप एक अच्छी स्थिति है और जब शमी, बुमराह और (मोहम्मद) सिराज गेंदबाजी कर रहे हों तो मैं वहां क्षेत्ररक्षण करना पसंद करूंगा।’’