×

एक दिन पहले हुआ England दौरे के लिए सेलेक्शन, कोरोना पॉजिटिव हुए Prasidh Krishna

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से शुरू होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 8, 2021 2:57 PM IST

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) कोरोना संक्रमित (COVID-19 Positive) पाए गए हैं. एक दिन पहले ही कृष्णा का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया था, जिसके बाद उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना की चपेट में आने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर्स, टिम सेफर्ट भी संक्रमित पाए जा चुके हैं.

इसी साल मार्च में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा अब तक भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 शिकार किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 4/54 रहा. कृष्णा ने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 34, 51 लिस्ट-ए मुकाबलों में 87, जबकि 47टी20 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किए हैं.

बता दें कि फिटनेस समस्याओं से पार पा चुके हरफनमौला रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी की है. चयनकर्ताओं ने अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नगवासवाला को भी स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखा है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), रिद्धिमान साहा (फिट होने पर).

TRENDING NOW

स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नगवासवाला.