×

IND vs ENG: कुलदीप यादव की फुर्तीली गेंद पर चकमा खा गए जैक क्राउली

कुलदीप यादव ने जैक क्राउली से अपना बदला ले लिया. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने गुरुवार, 7 मार्च को इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज को शतक से महरूम रखा. क्राउली 79 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप की एक गेंद इतनी तेजी से घूमी कि क्राउली बुरी तरह चकमा खा गए. कुलदीप ने धर्मशाला...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 7, 2024 5:01 PM IST

कुलदीप यादव ने जैक क्राउली से अपना बदला ले लिया. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने गुरुवार, 7 मार्च को इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज को शतक से महरूम रखा. क्राउली 79 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप की एक गेंद इतनी तेजी से घूमी कि क्राउली बुरी तरह चकमा खा गए.

कुलदीप ने धर्मशाला टेस्ट में पारी में पांच विकेट पूरे कर लिए हैं. क्राउली पहले भी कुलदीप का शिकार बन जाते लेकिन एक गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया जिससे क्राउली को जीवनदान मिला. हालांकि जल्द ही कुलदीप ने अपना बदला ले लिया. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई थी. और इसे काफी फलाइट दिया गया था. 79 रन बनाकर सेट हो चुके क्राउली ने इसे ड्राइव करना चाहा. गेंद इसके बाद तेजी से घूमी और इंग्लैंड के इस ओपनर को चकमा देकर विकेटों में घुस गई. क्राउली के पास कुलदीप की इस गेंद का कोई जवाब नहीं था. इस सीरीज में कुलदीप ने तीसरी बार क्राउली का विकेट लिया.

इस गेंद में इतना टर्न और फ्लाइट था कि इस सीरीज में इंग्लैंड के सबसे अच्छे बल्लेबाज क्राउली भी चकमा खा गए. इस पारी में कुलदीप यादव ने पांच विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इंग्लैंड के चोटी के छह बल्लेबाजों में पांच को अपना शिकार बनाया. गौरतलब है कि धर्मशाला के इसी मैदान पर कुलदीप ने अपने करियर का आगाज किया था. क्राउली से पहले उन्होंने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया था.

TRENDING NOW

इसके बाद इस फिरकी गेंदबाज ने इन दोनों के अलावा उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स, ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो के विकेट लिए. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए. भारत का यह दिग्गज ऑफ स्पिनर अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड का स्कोर एक समय पर तीन विकेट पर 175 रन था लेकिन उसके बाद उसने बहुत जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए.