×

भारतीय टीम में वापसी के लिए IPL बेहद अहम : कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप अब 29 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Mar 05, 2020, 08:12 PM (IST)
Edited: Mar 05, 2020, 08:13 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन 29 मार्च से शुरू होगा. उद्घाटन मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कि भारतीय टीम में वापसी के लिए आईपीएल में बेहतरन प्रदर्शन करना होगा. एक साल पहले तक कुलदीप को विदेशी हालात में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में देखा जा रहा था लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनका यह दर्जा खत्म हो गया.

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बोलीं-मां ने आज तक मेरा कोई मैच नहीं देखा

‘न्यूजीलैंड में विकेट काफी अलग था’

कुलदीप ने गुरुवार को पीटीआई से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कुछ भी गलत हुआ था. यह संयोजन पर निर्भर करता है. न्यूजीलैंड में विकेट काफी अलग था, आपने शायद देखा ही होगा कि टेस्ट में जरा भी स्पिन वाली पिचें नहीं थीं. साथ ही यह लंबी टेस्ट श्रृंखला भी नहीं थी. (कोच) रवि भाई (शास्त्री) मेरा काफी उत्साह बढ़ाते हैं. वह हर चीज के बारे में खुलकर बात करते हैं. मैंने अब तक जितना भी क्रिकेट खेला है, उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया है. परिस्थितियों को देखते हुए यह टीम का फैसला था.’

ICC Women’s T20 World Cup: फाइनल में भारत के सामने होगा 4 बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया

कुलदीप टेस्ट मैचों में अंतिम बार सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2018 में खेले थे जबकि उनका पिछला टी20 मैच इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ था. वह न्यूजीलैंड श्रृंखला में तीन वनडे में केवल एक मैच में खेले. इस श्रृंखला में टीम 0-3 से हार गई.

‘आईपीएल ऐसा मंच है जो हर साल बदलता है’

कुलदीप अब 29 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल ऐसा मंच है जो हर साल बदलता है. आपको हर समय सक्रिय रहना होता है और बदलावों के अनुरूप ढलना होता है. मैं इस समय आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.’

TRENDING NOW

कुलदीप ने यहां चौथे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स’ पुरस्कारों के मौके पर कहा, ‘मुझे योजना बनाने के लिए भी काफी समय मिला. आईपीएल भारतीय टीम में वापसी के लिये काफी अहम है.’ टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.