×

कुलदीप यादव चोटिल; रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए शाहबाज नदीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची टेस्ट शनिवार को रांची में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 18, 2019 7:59 PM IST

शाहबाज नदीम (IANS)

बीसीसीआई की अखिल भारतीय चयन समिति ने शुक्रवार को रांची में शनिवार से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भारतीय टीम में शामिल किया है।

नदीम को अंतिम समय में टीम में शामिल करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कुलदीप यादव ने शुक्रवार को ही बाएं कंधे में दर्द की शिकायत की थी।

मेरे और रिषभ पंत के बीच अच्छी साझेदारी : रिद्धिमान साहा

TRENDING NOW

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, ऋषभ पंत।