×

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने से दक्षिण अफ्रीका में फायदा मिलेगा: कुलदीप यादव

यादव ने उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल मैच में 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - January 23, 2018 7:07 PM IST

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आज कहा कि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के सभी मैचों में खेलने से वह दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये अच्छी तरह से तैयार रहेंगे। कुलदीप 24 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के लिये रवाना होंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि घरेलू सत्र में अच्छे प्रदर्शन का उन्हें दक्षिण अफ्रीका में फायदा मिलेगा। कुलदीप ने कहा, ‘‘अब तक मेरे लिये सब कुछ अच्छा रहा है। मैं टी20 के पूरे सत्र (सैयद मुश्ताक अली ट्राफी) में खेला। मेरी लय अच्छी है और मैं वहां (दक्षिण अफ्रीका) भी अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहूंगा।’’

कलाईयों के इस स्पिनर से पूछा गया कि मुश्ताक अली ट्रॉफी उनके लिये कितनी महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा, ‘‘यहां प्रत्येक मैच एक खिलाड़ी और टीम के रूप में महत्वपूर्ण है। टीम को आपकी जरूरत है और अपने राज्य की तरफ से खेलना सम्मान की बात है। राज्य ने ही आपको सब कुछ दिया और इसलिए मैं खेलने के लिये आया।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘इससे आपको अच्छा मैच अभ्यास भी मिलता है और आप चोटी के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिये तैयार रहते हैं। ’’ कुलदीप ने कहा कि वह हमेशा विकेट लेने पर ध्यान देते हैं और रन बनने को लेकर चिंतित नहीं होते।
उन्होंने कहा, ‘‘टी20 में काफी रन चले जाते हैं। टी20 में आप कितने विकेट लेते हो यह मायने रखता है। इस प्रारूप में विकेटों से टीम को मदद मिलती है।’’